आमेट
आमेट परिक्रमा : श्रीकृष्ण के भजनों के साथ भगवान जयसिंह श्याम मंदिर में शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट : नगर के आराध्य देव भगवान जय सिंह श्याम जी के मंदिर प्रांगण में शरद पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर भक्तजनों द्वारा 351 किलो दूध की खीर बनाकर भगवान को भोग लगाया गया. पुजारी दयाशंकर शर्मा के द्वारा रात्रि 12 : 00 बजे बाद महाआरतीं के पश्चात भगवान के खीर का भोग लगा प्रसाद को श्रद्धालुओ में वितरण किया गया. शरद पूर्णिमा महोत्सव में मुरलीधर पौडवाल एंड पार्टी आमेट द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में गायकों द्वारा भगवांन श्री जयसिंह श्याम, श्रीकृष्ण जी के भजनों से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया. इस अवसर पर धर्मेश छिपा, पृथ्वीराज सेन, माधव सिंह पंवार, कमलेश सुथार, जितेंद्र जांगिड़, किशन लाल छिपा, हितेन्द्र शर्मा, अर्जुनलाल टेलर, विजय सिंह राठौड़, राजेश पुरोहित शांतिलाल पालीवाल, विरेन्द्र सुथार, राजन शर्मा, ललित सेन आदि मौजूद थे.
M. Ajnabee-Kishan Paliwal