आमेट
Amet News : 11 वे योग दिवस की पूर्व तैयारी बैठक एवं योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. उपखंड आमेट स्थित आरोग्य आयुष्मान मंदिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय आमेट में एकदिवसीय योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
ब्लॉक प्रभारी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल बैरवा ने बताया कि जिला राजसमंद उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉक्टर समंदर सिंह के निर्देशानुसार योग प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया. जिसके अंतर्गत सभी को प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी गई एव योग संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया गया.
चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रजनी ने एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग के बारे में बताते हुए आगामी योग दिवस को बड़े हर्षालस के साथ मनाने के लिए कहा गया. वरिष्ठ कंपाउंड हेमंत कुमार गर्ग,नर्स रसीला कुमारी धाकड़,योगाचार्य विष्णु सिंह के द्वारा सभी योग प्रशिक्षकों को प्रोटोकॉल की पूर्ण जानकारी दी गई. योग प्रशिक्षक महिला नजर कंवर,कैलाश कुमारी बेरवा, दुर्गा, कविता चंदोलिया योग प्रशिक्षक पुरुष पवन, राजेश सिंह गहलोत आदि मौजूद रहे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal