आमेट
Amet news : घोसुंडी विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता में पूजा सेन व कोमल मेवाड़ा प्रथम
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोसुंडी में युथ एवं इको क्लब के तत्वाधान में पर्यावरण विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि संस्था प्रधान तब्बसुम बोहरा एवं विशिष्ट अतिथि रेखा राम व हेमंत शर्मा थे l यूथ एवं इको क्लब प्रभारी अशोक कुमार खटीक ने बताया कि प्रतियोगिता में माध्यमिक वर्ग से 6 तथा प्राथमिक वर्ग से 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
माध्यमिक वर्ग में प्रथम पूजा सेन द्वितीय कोमल जाट एवं तृतीय रीना कंवर रहे वहीं प्राथमिक वर्ग में प्रथम कोमल मेवाडा द्वितीय प्रियांशी सेन और तृतीय डिंपल कुमावत रहे। प्रतियोगिता के मूल्यांकनकर्ता स्नेहा चौधरी एवं मुन्ना कुमारी जीनगर थे! इस अवसर पर अजय कुमार, विकास शर्मा,संतोष रेगर,निहारिका शर्मा, शिवराज गुर्जर,यज्ञदत्त सौदा, लीला सुथार पवन खटीक और अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal