आमेट

आमेट समाचार : मुस्लिम महासभा ने ईद मिलादुनब्बी पर सूखा दिवस घोषित किया जाए

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट समाचार : मुस्लिम महासभा ने ईद मिलादुनब्बी पर सूखा दिवस घोषित किया जाए
आमेट समाचार : मुस्लिम महासभा ने ईद मिलादुनब्बी पर सूखा दिवस घोषित किया जाए

आमेट : मुस्लिम महासभा के रास्ट्रीय सहसचिव जाफ़र खान फ़ौजदार, जिला उपाध्यक्ष फारुख पठान, एडवोकेट नूर मोहम्मद, अशरफ शेख, अरशद शैख़ आदि द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सूखा दिवस घोषित करने हेतु मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम सोमवार को उपखंड अधिकारी आमेट को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन मे बताया की प्रदेश में गांधी जयंती व महावीर जयंती के अवसर पर सरकार द्वारा सुखा दिवस घोषित किया हुआ है. मुस्लिम समाज द्वारा सरकार से विभिन्न तरीकों से मांग वह जयपुर में 21 जनवरी 2013 को शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद तत्कालीन सरकार ने आदेश क्रमांक प 4(17 )वित्त/आब/2004 जारी कर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राजस्थान में सूखा दिवस घोषित किया था. लेकिन सरकार बदलने के साथ ही फैसला भी बदल दिया गया और सूखा दिवस समाप्त कर दिया गया. जो कि सरासर गलत भी है।ओर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी, इसी वर्ष ईद मिलादुन्नबी का त्योहार हमारे पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिन्होंने अमन व भाईचारे का पैगाम दिया और समाज में फैली बुराइयों से दूर रहने की सीख दी. आप ने शराब खोरी को हराम करार दिया. पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के दौरे से पहले शराब पूरी आम थी और लोग शराब के नशे में चूर होकर हराम कामों में लिप्त रहते थे. सबसे पहले हमारे पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने ही शराबखोरी को हराम करार दिया और लोगों को सही रास्ते पर चलना सिखाया. क्योंकि शराबबंदी सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए ही नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए फायदेमंद है.

ज्ञापन में बताया की जनहित को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर  गुजारिश की गई. कि ईद मिलादुन्नबी 19 अक्टूबर 2021 मंगलवार के मौके पर सूखा दिवस घोषित किया जाए. ताकि ऐसे शुभ अवसरों पर किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना हो पाए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News