आमेट
Amet news : भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी ने किया जनसंपर्क
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. ग्राम पंचायत घोसुंडी में आमेट- सरदारगढ़ रोड पर गांव राजपुरा के समिप चौहान फार्म हाउस पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ग्राम पचायत घोसुण्डी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई एवं भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी ने जनसंपर्क किया।
राजसमंद भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी के आगमन पर ग्राम पंचायत घोसुंडी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेसीबी द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पश्चात एक जनसभा आयोजित की गई जिसमें कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी एवं पूर्व सरपंच कानसिंह ने संबोधित किया एवं क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
कार्यक्रम में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़,उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी,हरी सिंह राव, नारायण लाल गुर्जर,लाल सिंह,अर्जुन सिंह चुण्डावत, रामलाल कुमावत, चुन्नीलाल कुमावत,नरेंद्र सोनी,दिनेश, नरेंद्र सिंह, हुकम सिंह, गंगासिंह,दुर्गेश कुमार, कैलाश सुथार, उदयसिंह विश्वराज सिंह, सोहनलाल,श्रवण सिंह अंबालाल गाडरी,खेमराज माली, देवीलाल गुर्जर आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
● Kishan paliwal. M. Ajnabee