आमेट
Amet News : आमेट लक्ष्मी बाजार में क्षतिग्रस्त सडक की मरम्मत की मांग, व्यापारीगण व राहगीर परेशान
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर की हृदय स्थली लक्ष्मीबाजार में मुख्य सड़क के मरम्मत का कार्य अधूरा पड़ा रहनें से व्यापारियों एवं राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है।
नगर के वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष मनोहर लाल पितलिया,सर्राफा संघ अध्यक्ष राजमल सोनी, किशन लाल छीपा,रोशन लाल कोठारी,महावीर कोठारी आदि ने बताया कि नगर के लक्ष्मीबाजार में बनी सड़क क्षतिग्रस्त होंने से नगरपालिका द्वारा ठेकेदार के माध्यम से इस क्षतिग्रस्त सड़क की पुनः मरम्मत करवाईं जा रही है।
जिसके तहत ठेकेदार द्वारा पुरी सड़क को जेसीबी से खोद देने से इस पर बड़े बड़े खड्डे पड़ चुके है। सड़क की खुदाई हुए करीब एक पखवाड़ा गुज़र जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा अभी तक अधूरे निर्माण कार्य को पुरा नही किया गया है। जिससे जहां एक तरफ आम राहगीरों को आने- जाने में परेशान होना पड़ रहा है। वहीं क्षतिग्रस्त सड़क से मिट्टी व कंकरी के उड़कर दुकानों में जाने से व्यापारियों को परेशान होना पड़ रहा है।
बताया गया की क्षतिग्रस्त सड़क से अभी अक्षय तृतीया के शादियों के अवसर पर भी बर्तन,ज्वेल्स एवं कपड़े खरीदने वालें ग्राहकों को परेशान होना पड़ा। जिससे व्यापार भी प्रभावित हुआ है। लक्ष्मी बाजार क्षेत्र के व्यापारियों ने नगरपालिका प्रशासन से बाजार की मुख्य सड़क को अविलम्ब तुरस्त करवाने की मांग की।
M. Ajnabee, Kishan paliwal