आमेट

Amet News : साईबर ठग द्वारा अध्यापक के बैंक खाते से 23 हजार रुपये निकाले

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : साईबर ठग द्वारा अध्यापक के बैंक खाते से 23 हजार रुपये निकाले
Amet News : साईबर ठग द्वारा अध्यापक के बैंक खाते से 23 हजार रुपये निकाले

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. 

आमेट क्षेत्र के गांव आगरिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक अध्यापक के फोन पर एसबी आई का योनो एप का लिक आया. जिसको ओके करते ही मेल आईडी एवं फोन को हेक कर दिया गया.

अध्यापक सदीक मौहम्मद नीलगर ने बताया की 24 दिसम्बर 2024 दोपहर दो बजे मेरे फोन पर एसबीआई योनो एप का एक लिंक आया. जिसमे लिखा था कि योनो अपडेट करो मेने बैक का ओथोराइज एप समझ कर लिंक को ओके कर उसमे सभी आवश्यक जानकरी फील कर ओके कर दिया.

फिर स्कुल मे परीक्षा होने के कारण तीन घण्टे बाद फोन चेक किया एवं साथियों के फोन आने लगे की आपको पैसा क्यो चाहिये. फिर मेने चैक किया तो बैक खाते से 23 हजार रुपये निकाल लिए एवं मेरी प्रोफाईल पर भी एसबीआई के लोगो लग गया. फिर मेने फोन करके सभी साथियो को अवगत कराया मेने राजसमन्द साईबर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है. अध्यापक सदीक मोहम्मद नीलगर ने बताया की मेने जो गलती की है, कृपया कोई भी ऐसी गलती नही करे अन्यथा भारी नुकसान हो सकता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News