आमेट
आमेट अपडेट : आमेट में कोरोना का कोहराम के चलते प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू
30 July 2020 03:40 AM M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । कोरोना महामारी के चलते मंगलवार शाम को नगर के 9 लोगों में एक साथ कोरोना संक्रमण पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने पुरे नगर पालिका आमेट क्षेत्र में धारा 144 के तहत कर्फ्यू जारी कर दिया। उपखंड अधिकारी विनीत कुमार सुखाड़िया ने आदेशानुसार संपूर्ण आमेट नगर सहित सरदारगढ़ व आईडाणा गांव के निश्चित सीमा क्षेत्र में कफ्यूं लगाते हुए इन सीमा क्षेत्रों में सभी तरह के व्यवसाई गतिविधियों पर रोक लगाते हुए बाजार बंद करने के आदेश जारी किए।आदेश जारी होने के बाद थानाधिकारी मुकेश कुमार खटीक मय जाब्ता लेकर नगर के व्यापारियों को उपखंड कार्यालय द्वारा आदेश के तहत बाजार बंद करने की अपील की गई । कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए अनेक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान स्वत. ही बंद कर दिए। वही बिना जानकारी मिले कुछ व्यापारी ने जो अपने प्रतिष्ठान खोले थे।उनको पुलिस प्रशासन द्वारा बंद करवाए गए ।कर्फ्यू के चलते पूरा नगर सुनसान हो गया।नगर के बस स्टैंड,लक्ष्मी बाजार सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन सहित प्रशासन द्वारा गली मोहल्लों में खुली छोटी-बड़ी सभी दुकानें बंद करवाई । वही चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीपी सूर्या ने बताया कि नगर सहित ब्लॉक में बढ़ते कोरोना संक्रमण खतरे को देखते हुए एक अभियान चलाकर नगर सहित पूरे ब्लॉक में कोरोना संक्रमण मरीजों की जांच की जा रही है। मोबाइल वैन द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर वहां के निवासियों को जागरूक करते हुए कोरोना सेंपलिंग ली जा रही है। मंगलवार रात्रि को एक ही परिवार के छह लोगों सहित नगर में 9 लोगो में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई । उन सभी की नगर के मॉडल स्कूल में बनाए गए कोरोना केयर सेंटर पर भर्ती करा इलाज शुरू कर दिया गया है । इन लोगों से मिलने वाले सभी फर्स्ट लाइन लोगों की कोरोना सेंपलिंग ली जा रही है । कर्फ्यू के बाद पूरे नगर में अभियान चलाकर घर-घर सर्वे भी किया जा रहा है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
🔹 निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406