उत्तर प्रदेश

हर अनाथ बच्चे को योगी सरकार देगी 2500 रुपये महीना

Paliwalwani
हर अनाथ बच्चे को योगी सरकार देगी 2500 रुपये महीना
हर अनाथ बच्चे को योगी सरकार देगी 2500 रुपये महीना

उत्तर प्रदेश में माता-पिता या किसी एक अभिभावक को खोने वाले बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए सरकार 2500 रुपये महीने की मदद करेगी। परिवार में अधिकतम दो बच्चों को यह लाभ मिलेगा। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में कैबिनेट ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में संशोधन को मंजूरी दे दी है।

योगी सरकार ने कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू की थी। इसमें 4000 रुपये महीने की मदद देने का फैसला हुआ था। अन्य वजहों से अनाथ हुए बच्चे योजना से बाहर थे। एनबीटी ने ऐसे जरूरतमंदों के हवाले से यह मुद्दा उठाया था।सरकार ने अब दायरा बढ़ा दिया है। इसे 18 वर्ष से कम व 18 से 23 दो वर्गों में बांटा गया है। 18 से 23 साल के युवा जो 12वीं पास कर पढ़ाई कर रहे हों या नीट, जेईई व क्लैट जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं पास की हों, उन्हें लाभ मिलेगा।

इन्हें भी मिलेगा कवर

  •  जिनकी मां तलाकशुदा या परित्यक्ता हो
  •  जिनके माता-पिता या परिवार का मुख्य पालनकर्ता जेल में हो
  •  जिन्हें बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, बाल वेश्यावृत्ति से मुक्त कराया गया हो
  •  जिनका परिवार भिक्षावृत्ति या वेश्यावृत्ति में सम्मिलित हो

इससे पहले माता-पिता में से किसी एक की मौत से अनाथ हुए बच्चों के लिए योगी सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू की थी। उस वक्त सीएम योगी ने कोरोना के अलावा दूसरी वजहों से भी अनाथ हुए बच्चों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की थी। अब योगी कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है। योगी सरकार के इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बहुत से बेबस बच्चे होटलों में काम करने और भीख मांगने को मजबूर हैं। योजना का लाभ मिलने से उनका जीवन स्तर सुधरेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News