उत्तर प्रदेश
UP Police Constable Recruitment 2022 : 26000 वैकेंसी को लेकर नया नोटिस, अब 15 मार्च के बाद ही शुरू हो सकेंगे आवेदन
Paliwalwaniउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती कराने के लिए एग्जाम एजेंसी के चयन को लेकर टेंडर भरने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एग्जाम करवाने के लिए टेंडर भरने की इच्छुक परीक्षा एजेंसियों को 15 मार्च 2022 को सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच अपनी निविदाएं पेश करनी होंगी। हालांकि भर्ती बोर्ड ने निविदाएं पेश करने के लिए 22 फरवरी 2022 की तिथि तय की थी लेकिन सिर्फ एक ही कंपनी ने निविदा पेश की। इसे ध्यान में रखते हुए यूपीपीआरपीबी ने निविदाएं प्रस्तुत करने के लिए नई तिथि निर्धारित की है।
भर्ती बोर्ड ने 7 जनवरी 2022 को जारी आरएफक्यू को निरस्त कर नया आरएफक्यू अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर uppbpb.gov.in पर जारी किया है। अब इस नए आरएफक्यू की शर्तों को ध्यान में रखकर कंपनियों को भर्ती परीक्षा कराने का टेंडर डालना होगा।
पहले उम्मीद की जा रही थी कि 22 फरवरी 2022 के बाद भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है क्योंकि इसके बाद परीक्षा एजेंसी कंपनी का चयन हो जाएगा। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPBPB ) की ओर से 4 मार्च को जारी ताजा नोटिस के मुताबिक नोटिफिकेशन जारी होने और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार लंबा होता जा रहा है। अब ये 15 मार्च के बाद ही संभव हो सकेगा। इस भर्ती के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल 26210 भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में करीब 20 लाख उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है।
इन पदों कि लिए 12वीं पास (इंटर पास) की योग्यता मांगी जाएगी। आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष रखी जा सकती है। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी। यानी परीक्षा कंप्यूटर मोड (सीबीटी) टाइप नहीं होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा। परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे।
पीईटी व पीएसटी के संभावित नियम
पिछली बार निकाली गई कांस्टेबल की 49000 वैकेंसी के योग्यता नियमों के आधार पर कहा जा सकता है कि पीईटी के नियम इस बार भी संभवत: वहीं होंगे। इसलिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगाने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी।
इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थियों (जनरल, ओबीसी व एससी) की लंबाई कम से कम 168 सेमी मांगी गई थी। सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। यानी 5 सेमी का फुलाव कम से कम होना चाहिए। एसटी अभ्यर्थियों को लंबाई में 8 सेमी और छाती में दो सेमी की छूट दी जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 152 सेमी मांगी गई थी।