उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर हटाने की सिलसिला जारी : 37000 से ज्यादा हटाए : सीएम योगी ने दिए थे निर्देश

Paliwalwani
उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर हटाने की सिलसिला जारी : 37000 से ज्यादा हटाए : सीएम योगी ने दिए थे निर्देश
उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर हटाने की सिलसिला जारी : 37000 से ज्यादा हटाए : सीएम योगी ने दिए थे निर्देश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लाउडस्पीकर को लेकर ADG प्रशांत कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश के बाद प्रदेश भर से 37000 लाउडस्पीकर उतारे गए हैं. इसके अलावा 55000 लाउडस्पीकरों की आवाज को कम किया गया है.

‘धर्मगुरुओं की सहमति से हटाए जा रहे लाउडस्पीकर’

ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर हटाने का काम धर्मगुरुओं से बात करके सबकी सहमति से किया जा रहा है.

सीएम योगी ने दिए थे निर्देश

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले हफ्ते सीनियर अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. सीएम योगी ने कहा था कि हर किसी को अपनी-अपनी धार्मिक आस्था के हिसाब से पूजा और इबादत करने की आजादी है, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए ताकि दूसरे लोगों को कोई परेशानी न हो.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News