Saturday, 22 November 2025

इंदौर

निर्वाचन सुपरवाइजर का पार्टी मनाते वीडियो वायरल : वेंडरों के साथ डांस करते हुए आए नजर

paliwalwani
निर्वाचन सुपरवाइजर का पार्टी मनाते वीडियो वायरल : वेंडरों के साथ डांस करते हुए आए नजर
निर्वाचन सुपरवाइजर का पार्टी मनाते वीडियो वायरल : वेंडरों के साथ डांस करते हुए आए नजर

सुपरवाइजर अंतिम दुबे के फॉर्म हॉउस पर जमती थी महफिल

इंदौर. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जैसे राष्ट्रीय और महत्वपूर्ण काम में देरी से पत्रक मिलने के कारण इंदौर जिला पिछड़ा हुआ है। ऐसे में जहां एक ओर सभी बीएलओ पूरी तरह इसी काम में जुटे हैं। वही निर्वाचन सुपरवाइजर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की आयोग ने पूरे मामले पर सख़्ती दिखाते हुए रिपोर्ट तलब की है।

इंदौर जिले में मतदाता पत्रक समय पर न छपने को लेकर अधिकारियों को आयोग से फटकार लगी है। इसी बीच निर्वाचन सुपरवाइज़र अंतिम दुबे पर वेंडरों के साथ पार्टी करने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि पत्रक छपाई की ज़िम्मेदारी संभाल रहे वेंडर भरत सिंह सहित कुछ अन्य लोग भी निजी कार्यक्रमों में शामिल होते रहे, जिससे काम में देरी हुई। आयोग ने पूरे मामले पर सख़्ती दिखाते हुए रिपोर्ट तलब की है।

  • जिले के अधिकारी सुन रहे है निर्वाचन आयोग से  फटकार.
  • इधर निर्वाचन सुपरवाइजर पार्टी में व्यस्त.
  • अब पता चला इंदौर में मतदाता पत्रक देरी से छपने का कारण.
  • निर्वाचन सुपरवाइजर वेंडरों के साथ करते है पार्टी.
  • वेंडरों के साथ पार्टी करेंगे तो सख़्ती से कैसे करवा सकेंगे काम.
  • सुपरवाइजर अंतिम दुबे के फॉर्म हॉउस पर जमती थी महफिल.
  • इंदौर में वेंडर भरत सिंह के पास था पत्रक की छपाई का जिम्मा.
  • देरी से पत्रक मिलने के कारण इंदौर जिला पिछड़ा.
  • पार्टी में शामिल यशवंत, राकेश जोशी, भरत सिंह शामिल जो निर्वाचन के है वेंडर.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News