देश-विदेश
सऊदी में उमराह के लिए गए 45 भारतीयों की मौत, मक्का से मदीना जा रही थी बस : मृतकों में 18 महिलाएं, 17 पुरुष और 10 बच्चे शामिल
paliwalwani
सऊदी अरब.
सऊदी अरब में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में 45 भारतीयों की मौत हो गई. मक्का से मदीना जाते समय इनकी बस डीजल टैंकर से टकरा गई और इसमें आग लग गई. मृतकों में 18 महिलाएं, 17 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, हादसे में सिर्फ बस का ड्राइवर आश्चर्यजनक तरीके से बच गया. हादसे की खबर सुनते ही पीड़ित परिवारों में मातम पसर गया. बीती रात करीब 1:30 बजे एक पैसेंजर बस के डीजल टैंकर से टकराने से ये हादसा हुआ. हज यात्री मक्का में अपने पवित्र अनुष्ठान पूरे करने के बाद मदीना जा रहे थे. दुर्घटना के समय सभी यात्री गहरी नींद में थे.
मृतकों की सूची
- रहीमुन्निसा,
- रहमत बी,
- शेहनाज बेगम,
- गौसिया बेगम,
- कदीर मुहम्मद,
- मुहम्मद मौलाना,
- शोएब मुहम्मद,
- सोहेल मुहम्मद,
- मस्तान मुहम्मद,
- परवीन बेगम,
- ज़किया बेगम,
- शौकत बेगम,
- फरहीन बेगम,
- ज़हीन बेगम,
- मुहम्मद मंज़ूर
- और मोहम्मद अली
मरने वालों में अधिकांश दक्षिण भारतीय
हादसे पर पीएम मोजी ने अफसोस जताया है. हादसे का शिकार हुई बस में अधिकांश दक्षिण भारतीय तीर्थयात्री थे, जो हैदराबाद और आस-पास के रहने वाले थे. गल्फ न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के समय कई यात्री कथित तौर पर सो रहे थे, जिससे टक्कर के बाद आग लगने पर उन्हे बचने का मौका तक नहीं मिला.
हेल्पलाइन नंबर जारी
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मृतकों में कम से कम 11 महिलाएं और 10 बच्चे भी शामिल हैं, हालांकि अधिकारी अभी भी संख्या की पुष्टि कर रहे हैं. तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में है. सीएम रेवंत रेड्डी ने दिल्ली स्थित अधिकारियों से दूतावास के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने को कहा है.
सरकार ने दुर्घटना में तेलंगाना के पीड़ितों की संख्या का विवरण एकत्र करने के लिए रेजिडेंट कमिश्नर की नियुक्ति की है और राज्य सचिवालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. सरकार ने पीड़ितों के परिवारों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम के नंबर +91 7997959754 और +91 9912919545 जारी किए हैं. वहीं जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास ने भी सहायता के लिए एक 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (8002440003) जारी किया है.





