उत्तर प्रदेश
दावत में पनीर नहीं मिलने से बौखलाया शख्स, मिनी बस लेकर पहुंच गया मैरिज हॉल और फिर वो हुआ जिसे देख... लोगो की रूह कांप गई
PALIWALWANI
Uttar pradesh News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित तौर पर एक शख्स ने शादी के हॉल में मिनी बस से टक्कर मार दी, जिससे छह लोग घायल हो गए और तीन लाख रुपये का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। रिपोर्ट के अनुसार ऐसा करने का कारण यह था कि उक्त शख्स को शादी की दावत में पनीर नहीं मिला था।
सीधे खाने के स्टॉल की तरफ चला गया शख्स
रिपोर्ट के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में राजनाथ यादव की बेटी की शादी थी। शनिवार देर शाम बारात वेडिंग वेन्यू पर पहुंची। सब कुछ ठीक चल रहा था। तभी एक व्यक्ति हॉल में घुसा और सीधे खाने के स्टॉल की तरफ चला गया।
जानकारी अनुसार जब धर्मेंद्र यादव को अन्य व्यंजनों के बीच पनीर नहीं मिला तो वह नाराज हो गया। राजनाथ यादव ने बताया, “धर्मेंद्र यादव शादी में आया और खाना खाने लगा और पनीर मांगा। जब उसे पनीर नहीं मिला तो वह नाराज हो गया और उसने शादी समारोह के बीच में बस चला दी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए और तीन लाख रुपये से अधिक का सामान क्षतिग्रस्त हो गया।”
रिपोर्ट के अनुसार वह इतना गुस्से में था कि उसने जो कोई सोच नहीं सकता था वह काम करने का फैसला किया। उसने शादी में आए मेहमानों पर एक टेंपो ट्रैवलर चढ़ा दिया। वहीं, अफरा-तफरी मचने पर वह बस में बैठकर हॉल से भाग गया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना में दूल्हे के पिता और दुल्हन के चाचा समेत कई लोग घायल हो गए। उनका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। घटना के बाद दूल्हा पक्ष ने कसम खाई कि जब तक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो जाता, तब तक शादी नहीं होगी। दुल्हन पक्ष द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद ही अगले दिन दोपहर करीब 12 बजे शादी समारोह संपन्न हुआ।