उत्तर प्रदेश

बार-बार मायके जाने की जिद पर पति को हुई शंका..और फिर पत्नी को दे डाली इतनी भयावह सजा...

Pushplata
बार-बार मायके जाने की जिद पर पति को हुई शंका..और फिर पत्नी को दे डाली इतनी भयावह सजा...
बार-बार मायके जाने की जिद पर पति को हुई शंका..और फिर पत्नी को दे डाली इतनी भयावह सजा...

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पत्नी के अवैध संबंध में होने के शक में उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया। पुलिसिया पूछताछ में उसने ये बात कबूल की कि उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंध में होने का शक था, इसी कारण उसने पूरी घटना को अंजाम दिया। मामला मथुरा के राया थाना क्षेत्र का है।

रिपोर्ट के अनुसार राया थाना की पुलिस को 3 अक्टूबर को थाना क्षेत्र स्थित नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। शव की पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद ली। इस दौरान उसकी पहचान इगलास थाना क्षेत्र निवासी साधना पति नरेश सिंह के रूप में हुई। ऐसे में पुलिस उसके परिजनों तक पहुंची। परिजनों ने साधना के पति पर ही शक के आधार पर हत्या का मामला दर्ज करा दिया।

मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और काफी मेहनत के बाद महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने हत्या की बात कबूल कर ली। साथ ही कैसे घटना को अंजाम दिया, ये भी बताया।

पूछताछ में आरोपी नरेश ने बताया कि उसकी अभी नई शादी हुई थी। शादी को चार महीने ही हुए थे। लेकिन पत्नी बार-बार मायके जाने की जिद करती थी। उसे शक था कि उसकी पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध हैं। इस बात को लेकर उसने साधना को समझाया भी। लेकिन जब वो नहीं मानी तो वो काफी परेशान रहने लगा। उसने उसकी हत्या करने की ठान ली।

नरेश ने बताया कि घटना वाले दिन वो साधना को घुमाने के बहाने बाहर लेकर गया और मथुरा के थाना राया क्षेत्र स्थित गांव भूडरी नहर के पास उसकी हत्या कर दी। फिर शव को नहर में फेंक दिया। एसएसपी ने बताया कि अवैध संबंध के शक के कारण हत्या की गई। आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News