उत्तर प्रदेश

दुल्हे ने शादी करने से किया इंकार फिर हुई मारपीट, बिना शादी के लौटी बारात

Paliwalwani
दुल्हे ने शादी करने से किया इंकार फिर हुई मारपीट, बिना शादी के लौटी बारात
दुल्हे ने शादी करने से किया इंकार फिर हुई मारपीट, बिना शादी के लौटी बारात

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दहेज की रकम नहीं मिलने पर दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की और लड़के पक्ष में जमकर मारपीट हो गई. फिर बिना शादी के ही बारात वापस लौट गई. इस मामले में लड़की पक्ष ने पुलिस थाने में तहरीर दी है.

तरकुलवा थाना के मुंडेरा बाबू के राजदेव गुप्ता के बेटे मुरारी गुप्ता और मुवापाटन गांव के वासुदेव गुप्ता की बेटी शिल्पी गुप्ता की शादी होनी थी. मुवापाटन गांव में दूल्हा बारात के साथ पहुंचा था. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. बारातियों ने नाश्ता-पानी किया. दूसरी तरफ द्वार पूजा का रस्म पूरा हुआ. उसके बाद जयमाल भी हो गया और बाराती खाना खाने लगे. इसी दौरान दूल्हे और उसके पिता ने दहेज के 50 हजार रुपये की मांग कर दी. जिस पर लड़की वालों ने पैसे देने में असमर्थता जताई. उन्होंने विनती करते हुए शादी की रस्म को आगे बढ़ाने के लिए कहा, लेकिन दूल्हे ने किसी की नहीं सुनी. इससे विवाद बढ़ता गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के बाद बारात बिना शादी की लौट गई. लड़की पक्ष ने थाना तरकुलवा में तहरीर देकर लड़के पक्ष वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष ने दहेज में मांगे गए सभी रुपये और सामान तिलक के दौरान ही दे दिया था. इसके बावजूद बारात आने के बाद 50 हजार रुपये की मांग की गई. जब रकम नहीं दी गई तो शादी करने से मना कर दिया और हंगामा करने लगे. इस मामले में तरकुलवा थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है. समझौते की बात चल रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News