लखनऊ। उत्तरप्रदेश पुलिस की एसटीएफ को आज बड़ी सफलता मिली है। भाजपा विधायक सुशील सिंह को जान से मारने की प्लानिंग कर रहे शार्प शूटर्स को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। दरअसल, वाराणसी में मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने तीन लोगों को पकड़ा है।
उल्लेंख है कि कुख्यात अपराधी शिव प्रकाश तिवारी उर्फ धोनी तिवारी भी शामिल है। तिवारी पर एक लाख रुपये का इनामी बदमाश है। तिवारी के अलावा मनीष केसरवानी और अंजनी सिंह को गिरफ्तार किया गया उनके पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस और तमंचे भी बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबित गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान बताया कि वह बीजेपी विधायक सुशील सिंह की हत्या करने की प्लानिंग कर रहे थे। बता दें कि सुशील सिंह चंदौली के सैयदराजा से विधायक हैं। गौरतलब है कि शूटर तिवारी ने साल 2011 में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश संयोजक विष्णु दत्त ओझा की हत्या के मामले में भी आरोपी है। फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-मनोज राठौर...✍️
🔹 Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
🔹 Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- [email protected]
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...