उत्तर प्रदेश
चाय-समोसा खाते रह गए सिपाही, पेशी के लिए लाया गया कैदी हुआ फरार, कुख्यात ने इस तरह पुलिस को दिया चकमा
PALIWALWANI
Uttar Pradesh Hindi News: उत्तर प्रदेश की पुलिस आए दिन अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है। ताजा मामला है, जहां पेशी के लिए लाया गया कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। जानकारी अनुसार पुलिसकर्मियों को धमकाने के मामले में आरोपी शख्स को पेशी के लिए कचहरी लाया गया था।
सिपाही पास में ही चाय-नाश्ता कर रहे थे
हालांकि, इस दौरान ऑन ड्यूटी सिपाही कैदी को उसकी महिला मित्र के साथ प्राइवेट टाइम स्पेंड करने के लिए कार में छोड़कर चले गए। सिपाही पास में ही जाकर चाय-नाश्ता करने लगे। इसी मौके का फायदा उठाकर कैदी अपनी महिला मित्र के साथ कार से फरार हो गया।
दोबारा गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन
रिपोर्ट के अनुसार इस घटना की जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो उन्होंने कैदी और 3 सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। साथ ही आरोपी की दोबारा गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया।
फरार हुए आरोपी की पहचान शकील अहमद के रूप में हुई थी। उसे 18 दिसंबर 2023 में नर्वल पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में जेल भेजा था। वो सात साल की सजा काट रहा था। वहीं, उसके खिलाफ पुलिस कर्मियों से गाली-गलौज और धमकाने का मामला भी विचाराधीन था।
कैदी ने प्राइवेट पल बिताने की इच्छा जताई
इस मामले में मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश करना था। उसकी सुरक्षा में तीन हेड कांस्टेबल अमित, संदीप और सिराज को लगाया गया था। सूत्रों ने अनुसार पेशी के बाद शकील ने सुरक्षा में तैनात पुलिस से कार से आई अपनी महिला मित्र के साथ प्राइवेट पल बिताने की इच्छा जताई।
ऐसे में तीनों पुलिस कर्मियों ने उसे कार में महिला के साथ अकेले छोड़ दिया और खुद चाय-समोसा खाने चले गए। इसी मौका का फायदा उठाकर शकील कार से भाग निकला।
मामले में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी, सर्विलांस और मुखाबिर की मदद से फरार कैदी की तलाश कर रही है। मामले में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।