उत्तर प्रदेश

SDM Jyoti Maurya : ज्योति मौर्य और उसके पति विवाद में ससुर का बड़ा बयान

Paliwalwani
SDM Jyoti Maurya : ज्योति मौर्य और उसके पति विवाद में ससुर का बड़ा बयान
SDM Jyoti Maurya : ज्योति मौर्य और उसके पति विवाद में ससुर का बड़ा बयान

प्रयागराज :

  • पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उसके पति आलोक मौर्य का प्रकरण इन दिनों सुर्खियों में है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस प्रकरण में जनपद के बछवल गांव का नाम भी शामिल हो गया है। ज्योति के ससुर मुरारी मौर्य का कहना है कि उसे कम से कम बच्चों का ख्याल करना चाहिए। 

उसकी इस हरकत के बाद वह अब किसी बहू को नहीं पढ़ाएंगे। ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य बछवल गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह प्रयागराज में रहते हैं, लेकिन उनके पिता मुरारी मौर्य गांव में ही रहते हैं। 2010 में आलोक की शादी वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के चिरई गांव की ज्योति मौर्य से हुई थी। 

शादी के बाद रिश्ते कई वर्षों तक अच्छे से चलते रहे। मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के बाद ज्योति का चयन शिक्षक पद पर हुआ, लेकिन ज्योति का पीसीएस अधिकारी बनने का सपना पाले हुए थी। इस सपने को उन्होंने 2016 में पूरा किया। 

लेकिन विगत दिनों ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य द्वारा उस पर लगाए गए आरोप के बाद दोनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। इस संबंध में आलोक के पिता मुरारी मौर्य और ग्रामीणों से बात की गई तो सभी ने विवाद की निंदा की। 

आलोक के पिता ने कहा कि ज्योति का यह फैसला बहुत ही गलत है। उसके पास दो बच्चे हैं उसे कम से कम उनके भविष्य के बारे में सोचकर फैसला लेना चाहिए। वहीं आलोक के गांव के लोगों ने कहा कि आलोक और उनके पिता ने बड़ी मेहनत से ज्योति को यहां तक पहुंचाया है। 

अगर यह लोग नहीं होते तो ज्योति यहां तक नहीं पहुंच पाती और ना ही अपने सपने को पूरा कर पाती। आलोक के पिता ने कहा कि जब बहू ने पीसीएस की परीक्षा पास की तो सीना गर्व से चौड़ा हो गया। 

सोचा था कि सभी बहुओं को पढ़ा-लिखाकर जिम्मेदार बनाऊंगा, लेकिन ज्योति ने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया। ज्योति के पिता द्वारा मीडिया को दिखाए जा रहे शादी के कार्ड के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस शादी के कार्ड की चर्चा मीडिया में ज्योति के पिता कर रहे हैं, वह कार्ड आलोक ने नहीं बल्कि खुद ज्योति के घरवालों ने छपवाया था और बांटा था।

बरेली में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है और दोनों उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं। उनकी शिकायत पर डीजी होमगार्ड वीके मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है।

आपको बता दें कि बरेली में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है और दोनों उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं। उनकी शिकायत पर डीजी होमगार्ड वीके मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है। 

अधिकारियों के मुताबिक कमांडेंट मनीष कुमार का पहले भी कई महिलाओं के साथ अफेयर के प्रकरण सामने आ चुके हैं। पीसीएस ज्योति मौर्या के पति प्रयागराज के निवासी हैं और पंचायतीराज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। शादी के बाद ज्योति मौर्या का पीसीएस में चयन हुआ था। उनके पति ने अपनी शिकायत में कमांडेंट मनीष दुबे पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News