उत्तर प्रदेश
Ram Mandir Pran Pratishta : जमीन से धरती तक "राम" नाम की गूंज
paliwalwaniनई दिल्ली :
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishta) 22 जनवरी 2024 को होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे. राम मंदिर में होने वाले इस कार्यक्रम का लोग बेसब्री से इंतजार का रहे हैं.
प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही पूरे देश का माहौल 'राम मय' हो गया है. धरती से आसमान तक सिर्फ 'राम नाम की गूंज' सुनाई देर ही है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. ये वीडियो एक फ्लाइट का है, जिसमें लोग 'राम भजन' गा रहे हैं.
किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट किया, "राम आयेंगे की गूंज हवा में गूंज उठी! जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा दिवस नजदीक आ रहा है... और जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में राममंदिर खुलने से पहले 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान शुरू कर दिया है... हर कोई राम-मय हो गया है."
राम आएँगे..
Ram Aayenge reverberates in the air !
As the Pran Pratishtha Day is nearing, & as PM Shri @narendramodi ji begins special 11-day ritual before opening of RamTemple in Ayodhya, everyone has become RAM-MAY????#RamMandir#AyodhyaRamTemple#RamMandirPranPratishta#ShriRampic.twitter.com/eGtlHG0sBS
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 14, 2024
7,000 से अधिक अतिथियों को निमंत्रण
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा 7,000 से अधिक अतिथियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां और देश भर से बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल हैं. भव्य समारोह से पहले, उत्तर प्रदेश सरकार और अयोध्या प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं और पवित्र नगरी को इस बड़े दिन के लिए सजाया जा रहा है.