उत्तर प्रदेश
राष्ट्रपति, संगम में करेंगी स्नान और पूजन : 10 फरवरी को प्रयागराज आएंगी
paliwalwani
प्रयागराज.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 फरवरी 2025 को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगी. वह सुबह 11.00 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगी और हेलीकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड जाएंगी. वहां से निषादराज क्रूज के जरिए संगम वीआईपी जेटी पहुंचकर गंगा स्नान और पूजन करेंगी.
इसके बाद अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप और बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगी. राष्ट्रपति डिजिटल कुंभ अनुभूति केंद्र और संविधान गैलरी का भी अवलोकन करेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान प्रयागराज में मौजूद रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.