उत्तर प्रदेश

नवजात बच्ची को यमुना के पुल से फेंका, मौत : घसीटने लगे कुत्ते

Paliwalwani
नवजात बच्ची को यमुना के पुल से फेंका, मौत  : घसीटने लगे कुत्ते
नवजात बच्ची को यमुना के पुल से फेंका, मौत : घसीटने लगे कुत्ते

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई. यहां कार पर सवार कुछ लोग एक नवजात बच्ची को यमुना के पुल से फेंककर भाग गए. थोड़ी देर बाद वहां मौजूद कुत्ते उसको घसीटने लगे. तभी पास के मंदिर में मौजूद पुजारी गोपालदास बाबा की नजर पड़ गई उन्होंने दौड़कर कुत्तों से नवजात को छुड़ाया लेकिन उसकी मौत हो गई थी. बच्ची को पुल से फेंके जाने के बाद मौत हुई या पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी, यह स्पष्ट नहीं है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि शव के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है.

थाना लवेदी के थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार टकरूपुर दिभौली यमुना पुल के नीचे एक बच्ची का शव मिला. उसके हाथ में निडिल वाला टेप लगा था. देखने पर वह दो-तीन दिन पहले जन्मी नवजात लग रही है. अनुमान है कि अस्पताल में उसका इलाज हुआ, जब वह उसकी मौत हो गई तो कुछ लोग जल प्रवाह के लिए फेंक गए हों. फिर भी पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुल के पास बने मंदिर के पुजारी गोपाल दास बाबा ने बताया कि वह मंदिर से पूजा करने के बाद यमुना पुल पर बनी एक दुकान के पास पहुंच रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि पुल पर खड़ी कार से उस बच्ची को फेंका गया है. जब तक वह पास पहुंच पाते कुत्ते उसको लेकर भागने लगे थे. पुजारी ने बताया कि किसी तरह दौड़ाकर उन्होंने कुत्तों को भगाया.इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी.

फाईल फोटो

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News