उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में युवा दिवस पर देशभर से जुटेंगे 1 लाख से अधिक छात्र : 12 जनवरी 2023 को महापंचायत

Paliwalwani
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में युवा दिवस पर देशभर से जुटेंगे 1 लाख से अधिक छात्र : 12 जनवरी 2023 को महापंचायत
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में युवा दिवस पर देशभर से जुटेंगे 1 लाख से अधिक छात्र : 12 जनवरी 2023 को महापंचायत

प्रयागराज :

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 12 जनवरी को युवा दिवस के मौके पर देशभर से एक लाख से अधिक छात्र जुटेंगे. इस दौरान विश्विद्यालय प्रशासन के सामने कई प्रस्तावों को रखा जाएगा. खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में विभिन्न छात्र संगठन के पदाधिकारी और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और महामंत्री आदि भी मौजूद रहेंगे.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव ने बताया कि युवा दिवस यानी 12 जनवरी 2023 को इस महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इतिहास में अब तक की छात्रों की सबसे बड़ी महापंचायत होने वाली है, जहां छात्र हितों के मुद्दों को धार दी जाएगी. साथ ही आंदोलन की नीति पर बृहद विमर्श होगी.

इन मुद्दों को उठाया जाएगा

युवा दिवस पर आयोजित छात्र महापंचायत कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर आवाज उठाई जाएगी. इनमें फीस वृद्धि, छात्रावास फीस वृद्धि, स्कॉलरशिप ना मिलना, छात्रों पर कार्रवाई आदि प्रमुख मुद्दे हैं. इस कार्यक्रम में बड़े वकील, व्यापारी और किसान नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया है.

997 दिनों से धरने पर बैठे हैं छात्र

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर 997 दिनों से छात्र पूर्ण कालिक अनशन पर बैठे हुए हैं. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक यह अनशन जारी रहेगा. विश्वविद्यालय में 19 दिसम्बर को हुए बवाल से छात्रों में नाराजगी है. छात्रों और गार्डों के बीच संघर्ष में कई छात्र और गार्ड घायल हो गए थे. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गार्डों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News