उत्तर प्रदेश

भारत युवा संसद के विजेता हुए घोषित, राज्य युवा संसद में परचम लहराने को है तैयार

paliwalwani
भारत युवा संसद के विजेता हुए घोषित, राज्य युवा संसद में परचम लहराने को है तैयार
भारत युवा संसद के विजेता हुए घोषित, राज्य युवा संसद में परचम लहराने को है तैयार

 विकसित भारत युवा संसद में बोले युवा, "मार्ग में बाधाएं चाहे अनेक हों, यदि राष्ट्र एक है तो चुनाव भी एक हो"

गौतमबुद्ध नगर. 24 मार्च 2025 – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर में विकसित भारत युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 21 व 22 मार्च 2025 को नोडल जनपद स्तरीय युवा संसद का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र गौतमबुद्धनगर के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा के द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हुआ। समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, "आप जैसे जागरूक युवा ही लोकतंत्र की असली ताकत हैं।

एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रणाली देश को मजबूत दिशा में ले जा सकती है।" विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के क्षेत्रीय निदेशक समरदीप सक्सेना और जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "आप सभी युवा भारत के भविष्य हैं। जागरूक बने और सामाजिक विकास में अपनी अपेक्षित भूमिका का निर्वाहन करे"

कार्यक्रम में बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जनपद से कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया और विकसित भारत के मार्ग को प्रशस्त करने में वन नेशन, वन इलेक्शन प्रणाली की भूमिका पर विचार रखे। रविवार को परिणाम घोषित किए गए, जिसमें चयनित 10 युवाओं को लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्य युवा संसद में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह संसद विधानसभा लखनऊ में आयोजित होगी। विजेता युवाओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और निर्णायक मंडल द्वारा राज्य युवा संसद के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया गया।

नेहरू युवा केन्द्र गौतमबुद्धनगर की जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह ने कहा, "इस युवा संसद में युवाओं का जोश और उनकी तर्कशीलता यह दर्शाती है कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।" उन्होंने बताया कि 150 प्रतिभागियों में से 10 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए हुआ है, जो अपने-अपने जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राज्य युवा संसद में उत्तर प्रदेश के 24 नोडल जनपदों से कुल 240 प्रतिभागी शामिल होंगे। इन प्रतिभागियों में से तीन युवाओं का चयन राष्ट्रीय युवा संसद के लिए किया जाएगा। यहां युवाओं को देश की संसद में अपने विचार रखने और विभिन्न संसदीय सत्रों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिला स्तरीय युवा संसद में विजेताओं में जनपद बागपत से शिवम, सुषमा और सपना; जनपद गाजियाबाद से हर्षिता, काशवी और अनन्या तथा जनपद गौतमबुद्धनगर से विवेक तिवारी, अनिरुद्ध, वेदांत व्यास और पलक आर्य का चयन हुआ है।

निर्णायक मंडल में प्रिंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर डॉ. सपना आर्या, शिक्षाविद डॉ. सत्यवीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर पंकज सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक राय और सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद कौशिक रहे। निर्णायकों ने युवाओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तार्किकता और विचारशीलता यह दर्शाती है कि वे राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अर्पिता गुप्ता और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता भारद्वाज ने युवाओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।

चयनित युवाओं में राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेने का जबरदस्त उत्साह है। बागपत से शिवम ने कहा, "यह पहली बार है जब मुझे राज्य स्तरीय युवा संसद में जाने का मौका मिला है। मैं 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर अपने विचारों को मजबूती से रखने को उत्साहित हूं।" वहीं सपना ने कहा, "एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रणाली आज के समय की आवश्यकता है। यह देश को स्थिरता और विकास की ओर ले जाएगी।"

गाजियाबाद की हर्षिता ने कहा, "युवा संसद ने मुझे अपने विचारों को सशक्त तरीके से रखने का मौका दिया। यह अनुभव जीवन भर याद रहेगा।" युवा संसद में युवाओं ने अपने विचारों और तर्कों से निर्णायकों को प्रभावित किया। राज्य स्तर पर पहुंचने वाले ये युवा अब लखनऊ विधानसभा में अपने विचार रखेंगे और विकसित भारत की दिशा में अपनी भूमिका को और मजबूत करेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News