उत्तर प्रदेश

कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पहली से 8वीं तक के स्कूलों को रविवार तक बंद रखने का निर्णय

Paliwalwani
कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पहली से 8वीं तक के स्कूलों को रविवार तक बंद रखने का निर्णय
कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पहली से 8वीं तक के स्कूलों को रविवार तक बंद रखने का निर्णय

उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी बढ़ रहा है। इसके संक्रमण को देखते हुए सरकार चैकन्ना हो गई है। अब शासन ने निर्णय लिया है कि कक्षा 8 तक के स्कूल 4 अप्रैल यानी रविवार तक बंद रहेंगे। प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि अब कोरोना के मामले बढ़ते देख शासन ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूल रविवार तक बंद रखने का निर्णय हुआ है। इसके अलावा अन्य विद्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन कराने का भी निर्देश दिया है।

होली पर्व के कारण सभी स्कूल 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए थे। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि किसी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक नहीं है, लेकिन जुलूस, कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोह के लिए अब प्रशासन की अनुमति जरूर लेनी होगी। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मार्च में हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 1368 नए रोगी मिले हैं। पांच मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 299 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान लगातार चौथे दिन लखनऊ में 400 से अधिक मरीज मिले हैं।

मंगलवार को 446 नए संक्रमित मिले और चार मरीजों की मौत हुई है। लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या फिर तीन हजार के करीब पहुंच गई है। सचिवालय में खाद्य एवं रसद विभाग के बाद अब वित्त विभाग में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है।

उधर, मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते कहर के बीच पहली से 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया है। मध्‍य प्रदेश शासन के नए आदेश के मुताबिक,  एमपी में 15 अप्रैल तक कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लिया गया है। जबकि कक्षा 9वीं से 12वीं की कक्षाएं पिछले आदेश के मुताबिक, यथावत जारी रहेंगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News