उत्तर प्रदेश
Honor Killing : प्रेम प्रसंग के शक में होमगार्ड ने कर दी बेटी की हत्या, एक फ़ोन कॉल से खुला राज, जाने पूरा मामला
Paliwalwaniउत्तरप्रदेश. उत्तरप्रदेश के शहर बागपत में जिया की हत्या का राजफाश केवल एक कॉल से हुआ। उसके 23 फरवरी से लापता होने पर 25 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति ने डायल-112 पर कॉल की। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई, लेकिन होमगार्ड गायब मिला। इस बीच सीएम पोर्टल पर भी अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत की। पुलिस उस कॉल के बाद से हरकत में आई हुई थी और होमगार्ड के पकड़े जाने पर हत्या की घटना का खुलासा हो गया।
पांची गांव के रहने वाले होमगार्ड प्रमोद की बेटी जिया यूपी बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा दे रही थी। वह 23 फरवरी को लापता हुई तो परिजनों ने शिकायत तक दर्ज नहीं कराई। ग्रामीणों को कई दिन तक जिया दिखाई नहीं दी तो उनको कोई अप्रिय घटना होने का शक हुआ।
गांव में इसकी चर्चा भी शुरू हो गई, लेकिन खुलकर कोई नहीं बोल सका। ग्रामीणों को इसलिए ऐसा लगता था कि शाहजहांपुर का एक युवक नोएडा में नौकरी करता है और वह गांव में अपनी बुआ के यहां आता रहता था। वह युवक व किशोरी कई बार आपस में बात करते थे।
कुछ दिन पहले भी युवक जब गांव में आया था तो युवक व किशोरी को परिजनों ने बात करते देख लिया था और दोनों के साथ मारपीट की थी। किशोरी के परिजनों को उनके बीच प्रेम-प्रसंग होने का शक था।
इसलिए ही ग्रामीणों ने किशोरी के लापता होने को इस पूरे मामले से जोड़कर चर्चा करना शुरू कर दिया था। उसके बाद पुलिस के पास एक कॉल पहुंचती है और किशोरी की हत्या होने का शक जताते हुए पुलिस को पूरी बात बताई जाती है। जिसको पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए होमगार्ड से हत्या का पूरा राज उगलवाया।
होमगार्ड खुद शिकायत लेकर पहुंचा, पुलिस को बरगलाया
सीओ प्रीता सिंह के अनुसार फोन कॉल आने के बाद से होमगार्ड प्रमोद को पुलिस तलाश कर रही थी। लेकिन वह नहीं मिल रहा था। वह दो दिन पहले खुद ही थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए शिकायत लेकर पहुंच गया। उस कॉल के बारे में थाने से लेकर अधिकारियों तक को पता था। इसलिए शक के आधार पर होमगार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया। उसने कहा कि उसकी बेटी का शाहजहांपुर के युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है और वह उसके साथ फरार हो गई है। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने घटना के बारे में बताया।