उत्तर प्रदेश

यूपी में मुसलमानों की घरवापसी, हवन कराकर हुआ शुद्धिकरण

Paliwalwani
यूपी में मुसलमानों की घरवापसी, हवन कराकर हुआ शुद्धिकरण
यूपी में मुसलमानों की घरवापसी, हवन कराकर हुआ शुद्धिकरण

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है, जहां 19 मुसलमानों का शुद्धिकरण कराकर कथित घरवापसी कराई गई है. महंत यशवीर महाराज ने पूरे रीति-रिवाज से 19 लोगों को हिंदू धर्म में दीक्षित किया है. इन सभी लोगों का दावा है कि पहले उनको जबरन दबाव में लेकर धर्म परिवर्तन कराया गया था. ये सभी लोग 3 परिवारों के सदस्य बताए जा रहे हैं.

दावा किया गया है कि 12 वर्ष पूर्व मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र में बंजारा बिरादरी के लोगों का जबरन धर्मांतरण हुआ था. अब सोमवार को शामली के कांधला सिद्ध पीठ सूरजकुंड मंदिर में 19 लोगों की घर वापसी धार्मिक रीति-रिवाज से हुई और सभी को हिंदू धर्म में दीक्षित किया गया. धर्म परिवर्तन करने वाले सभी लोगों का गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ-साथ हवन कराकर  शुद्धिकरण किया गया.

महंत यशवीर महाराज ने कहा कि 19 लोग हिंदू धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म में गए थे. अब उन 19 लोगों की कथित घर वापसी कराई है. जिसमें 7 महिलाएं, 4 पुरुष और 4 बच्चे शामिल हैं. इन सभी लोगों ने पहले इस्लाम धर्म अपना लिया था, लेकिन अब ये सभी वापस हिंदू बन गए हैं. महंत के मुताबिक इन सभी ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम बदलकर मुस्लिम कर लिया था. लेकिन एक बार फिर इन 19 लोगों ने हिंदू धर्म अपना लिया है. और अपने नाम भी बदल रहे हैं.

महंत ने बताया कि इन लोगों ने इस्लाम धर्म के लोगों से भयभीत होकर 15 वर्ष पूर्व इस्लाम धर्म अपना लिया था. जब हमने इनके सामने अपने विचार रखे तो बात इनकी समझ में आई और उन्होंने फिर दोबारा अपने घर वापसी करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News