Sunday, 06 July 2025

उत्तर प्रदेश

कांग्रेस में शामिल हुए हाजी इकराम : 28 साल बाद सपा की साइकिल से उतर : मुरादाबाद देहात सीट पर ठोकेंगे ताल

Paliwalwani
कांग्रेस में शामिल हुए हाजी इकराम : 28 साल बाद सपा की साइकिल से उतर : मुरादाबाद देहात सीट पर ठोकेंगे ताल
कांग्रेस में शामिल हुए हाजी इकराम : 28 साल बाद सपा की साइकिल से उतर : मुरादाबाद देहात सीट पर ठोकेंगे ताल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी को एक के बाद एक जोरदार तगड़ा झटका लग रहा है. मुरादाबाद देहात विधान सभा क्षेत्र से विधायक हाजी इकराम कुरैशी टिकट काटने से नाराज इकराम कुरैशी ने कांग्रेस शामिल हो गये है. पार्टी हाईकमान ने भी उन्हें देहात विधानसभा से टिकट दे दिया है.  टिकट कटने के बाद दूसरी पार्टी का दामन थामने वाले इकराम जिले के दूसरे सपा विधायक हैं. हाजी रिजवान सपा छोड़ हुए थे बसपा में शामिल तीन दिन पहले कुंदरकी के सपा विधायक हाजी रिजवान सपा छोड़कर हाथी पर सवार हो गए थे तो आज देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने भी सपा का साथ छोड़ दिया है. वो अब कांग्रेस से देहात सीट पर ताल ठोंकेंगे. बताया जा रहा है कि दोंनो सिटिंग विधायक अपना टिकट काटे जाने से नाराज थे. मुरादाबाद देहात से विधायक हाजी इकराम कुरैशी की जगह हाजी नासिर कुरैशी को टिकट दिया गया है. इसी तरह कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हाजी रिजवान का टिकट काटकर संभल सांसद डॉ. बर्क के पौत्र जियाउर्रहमान को टिकट दिया गया.

28 साल मुलायम के साथ अब राहुल गांधी के साथ :  मुरादाबाद देहात सीट से सपा के विधायक हाजी इकराम कुरैशी करीब 28 सालों से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे. अखिलेश सरकार में वह दर्जा राज्यमंत्री रहे. इसके पहले इकराम सपा में महानगर अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष तक, कई पदों पर रहे हैं. अब कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल गांधी के साथ बैटिंग करते हुए क्षेत्र में वोट मंगाते नजर आयेगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News