उत्तर प्रदेश

करोड़पति बसपा प्रत्याशी छोटेलाल पर गबन और धोखाधड़ी के केस

paliwalwani
करोड़पति बसपा प्रत्याशी छोटेलाल पर गबन और धोखाधड़ी के केस
करोड़पति बसपा प्रत्याशी छोटेलाल पर गबन और धोखाधड़ी के केस

बरेली. आगरा विश्वविद्यालय से बीएससी और बीएड की डिग्री लेने वाले बसपा प्रत्याशी छोटेलाल की ओर से दाखिल शपथ पत्र के मुताबिक उनके खिलाफ थाना नवाबगंज में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत (गबन) समेत कई मामले दर्ज हैं। धारा 356 यानी बल प्रयोग कर चोरी का मामला भी है। 

उन्होंने 2023-24 में वार्षिक आय 4.41 लाख दिखाई है। उनके पास 50 हजार रुपये कैश है, इसके अलावा तीन बैंक खातों में 57 लाख 81 हजार 533 रुपये हैं। उन्होंने कोई बीमा पॉलिसी नहीं ले रखी है। उद्योग-धंधे या शेयर मार्केट में भी पैसा नहीं लगाया है। उनके पास 2.95 लाख रुपये कीमत की एक टाटा सफारी है। सोने-चांदी के जेवरात हैं न कोई असलहा। 

उनकी कुल चल संपत्ति 61 लाख 26 हजार 533 रुपये और अचल संपत्ति एक करोड़ 67 लाख 36 हजार 900 रुपये की है। इसमें चेना गांव में कृषि योग्य जमीन, प्लॉट, पैतृक मकान, दो खुद के खरीदे हुए मकान शामिल हैं। उन पर बैंक का 48 लाख 30 हजार का कर्ज भी है। उन्होंने शिक्षा विभाग और विधायकी की पेंशन और कृषि को अपनी आय का स्रोत बताया है। बसपा प्रत्याशी ने शपथपत्र में पत्नी और बच्चों की संपत्ति का जिक्र नहीं किया है। वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नहीं हैं।

लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार ने नामांकन किया दाखिल

गिने-चुने समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे बसपा प्रत्याशी मास्टर छोटेलाल गंगवार ने मंगलवार को सादगी के साथ बरेली संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने जीत का दावा भी किया।

छोटेलाल गंगवार इससे पहले सोमवार को नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन की वजह से कलेक्ट्रेट पर काफी हलचल का माहौल था। उन्हें नामांकन दाखिल करने के लिए अंदर घुसने ही नहीं दिया गया। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को सुबह 9 बजे पर्चा भरने की बात कही थी लेकिन दोपहर तीन बजे नामांकन दाखिल करने पहुंचे। 

मांकन कराने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिले की बंद पड़ी फैक्ट्रियों को शुरू कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा जिले में कृषि विद्यालय खुलवाने के साथ बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा भी दिलाएंगे। इस मौके पर उनके साथ बसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, पप्पू राणा, सर्वेश कुमार, मुख्तार अहमद अंसारी, आरती कश्यप, धर्मपाल गंगवार, छेदालाल गंगवार, डॉ. मुख्तार मंसूरी, डॉ. हाशिम अंसारी, राम सिंह जाटव आदि बसपा नेता मौजूद रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News