Saturday, 22 November 2025

इंदौर

राज्य सभा सांसद नवीन जैन ने विदेश में फंसे जैन बंधु के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, शीघ्र मदद की जाए

indoremeripehchan.in
राज्य सभा सांसद नवीन जैन ने विदेश में फंसे जैन बंधु के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, शीघ्र मदद की जाए
राज्य सभा सांसद नवीन जैन ने विदेश में फंसे जैन बंधु के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, शीघ्र मदद की जाए

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर.  

जैन समाज के होनहार परिवार के सदस्यों को झुठे आरोप लगाया और परेशान किया जा रहा है। राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ एवं विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन ने जैन समाज गौरव राज्यसभा सांसद नवीन जैन आगरा को जैसे ही इस मामले की जानकारी दी और उन्होंने तुरंत संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तुरंत मदद की गुहार लगाई है।

दद्दू ने बताया कि राज्यसभा सांसद नवीन जैन आगरा ने प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा कि मेरे गृह जनपद आगरा के दयालबाग क्षेत्र निवासी श्री धीरज जैन पुत्र श्री धनपाल जैन पिछले 12 वर्षों से Satguru Travals, Dhouala-akwa, 1opposite Bicecbank Bank Akwa, next to Direction Orange, BP 13256, Douala, Cameroon, Africa (Tel:-‪+237677 595 555‬, ‪+237 672 993 299‬) में कार्यरत हैं। कंपनी से अनावश्यक विवाद उत्पन्न हो जाने के कारण कंपनी श्री धीरज जैन एवं उनके परिवार (पत्नी एवं एक वर्षीय पुत्री) का पासपोर्ट जब्त कर वापस नहीं कर रहे है। जिस से धीरज जैन सपरिवार अपने देश भारत वापस नहीं आपा रहे हैं।

इस संदर्भ मे धीरज जैन ने सोशल मीडिया पर अपनी  व्यथा बताते हुए एक मार्मिक वीडियो सम्पूर्ण जैन समाज में एवं सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, और पूरे देश के जैन समाज चिंतित हैं एवं समाज के प्रतिष्ठित जनों द्वारा मेरे पास भी प्रार्थी श्री धीरज जैन की मदद के लिए फोन व संदेश लगातार आ रहे हैं।

दद्दू ने कहा कि आप जैन समाज के सरकार में सांसद हैं और आप जैन है इसलिए पुरी भारत वर्षीय जैन समाज आप से इस मामले में आशा लगाए हुए हैं कि आप के प्रयासों से ही वापसी संभव है। आपने माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखते हुए कहा कि  महोदय, चूंकि सम्पूर्ण भारतवर्ष जानता है कि आपने विश्व भर में कार्यरत मुश्किल में फंसे प्रवासी भारतीयों को मुश्किल घड़ियों में अपने कौशल और भारतवासियों के प्रति अपने भावनात्मक लगाव के कारण विषम परिस्थितियों मे भी स्वदेश लाने का कार्य किया है, इस कारण सम्पूर्ण जैन समाज आपसे आशा लगाए हुए है यदि आपके सफल प्रयास से इनके सपरिवार का स्वदेश लौटने का मार्ग प्रशस्त होगा तो भारत के सम्पूर्ण जैन समाज मे एक सकारात्मक संदेश जाएगा। एवं भारत वर्षीय सम्पूर्ण जैन समाज आपका सदैव आभारी रहेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News