उत्तर प्रदेश

बोलेरो और बस में टक्कर : छत्तीसगढ़ से महाकुंभ आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत

paliwalwani
बोलेरो और बस में टक्कर : छत्तीसगढ़ से महाकुंभ आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
बोलेरो और बस में टक्कर : छत्तीसगढ़ से महाकुंभ आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला स्नान करने जा रहे, श्रद्धालुओं की गाड़ी भीषण हादसे का शिकार हो गई. बोलेरो और बस से जोरदार टक्कर हुई है. हादसे में 10 लोगों की मौत की सूचना है. 

गैस कटर का प्रयोग कर न‍िकाला गया शव

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलि‍स ने कड़ी मशक्‍कत की लेक‍िन शवों काे बाहर नहीं न‍िकाल सके. इसके बाद शव को निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया गया.

वहीं, इस भीषण एक्सिडेंट में 19 श्रद्धालुओं के घायल होने की जानकारी सामने आई है. हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में हुआ है. पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम में स्नान करने आ रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. 

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. घायलों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया. गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भेजा गया है. सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.

भीषण हादसे में बोलेरो में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौत

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. भीषण हादसे में बोलेरो में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौत का मामला सामने आया है.

बस में सवार 19 श्रद्धालु भी घायल हुए हैं. घायलों को लेकर जानकारी मिल रही है कि वे सभी संगम में स्नान करने के बाद वाराणसी जा रहे थे. बस में सवार श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं. सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News