Sunday, 06 July 2025

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी सौगात, 1 करोड़ युवाओं को सरकार बांटेगी स्मार्टफोन, प्रतियोगी परीक्षा भत्ता भी दिया जायेगा

Paliwalwani
सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी सौगात, 1 करोड़ युवाओं को सरकार बांटेगी स्मार्टफोन, प्रतियोगी परीक्षा भत्ता भी दिया जायेगा
सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी सौगात, 1 करोड़ युवाओं को सरकार बांटेगी स्मार्टफोन, प्रतियोगी परीक्षा भत्ता भी दिया जायेगा

उत्तर प्रदेश. योगी सरकार प्रदेश के 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन बांटेगी. इतना ही नहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को "प्रतियोगी परीक्षा भत्ता" दिया जाएगा. विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई. इस दौरान विपक्ष ने बजट पर सवाल उठाए तो सीएम योगी ने अपने भाषण में बताया कि इस बजट में क्या-क्या शामिल है. सीएम ने बताया कि स्नातक, परास्नातक, तकनीकी शिक्षा और डिप्लोमा कोर्स के स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. वही प्रतियोगी परीक्षा भत्ता 3 परीक्षाओं के लिए दिया जाएगा.

युवाओं के लिए 3,000 करोड़ का विशेष कोष होगा तैयार

सरकार ने कुल 7301 करोड़ 51 लाख 58 हजार रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था, जिसे सदन ने पास कर दिया. यह मूल बजट का 1.33 प्रतिशत है. सीएम योगी ने बताया कि 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनधारकों को एक जुलाई 2021 से 11 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 28 फीसदी मंहगाई भत्ता मिलेगा.

राज्य सरकार युवाओं के लिए 3,000 करोड़ का एक विशेष कोष तैयार करने जा रही है. इस कोष में कारपोरेट समूहों, विभिन्न वित्तीय संस्थाओं, विश्वविद्यालयों का योगदान भी होगा. सीएम ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पेश अनुपूरक बजट को युवाओं, कोरोना योद्धाओं और फील्ड कर्मचारियों को समर्पित किया. सीएम ने रोजगार सेवकों, पीआरडी जवान, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी व सहायिकाओं, रोजगार सेवकों अल्प मानदेय वाले कार्मिकों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की.

मुफ्त में डिजिटल एक्सेस भी मुहैया कराया जाएगा- योगी आदित्यनाथ

एक घंटे से कुछ अधिक समय तक सदन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कविता की पंक्तियां भी पढ़ीं. "नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है, समूचा जग युवा पीढ़ी तुम्हारे हाथ में है. प्रबल फौलाद सच मानो तुम्हारे गात में है, नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है. सफलता तो तुम्हारी बात में है जज्बात में है,नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है."

युवाओं को डिजिटल तकनीक में सक्षम बनाने का इरादा जताते हुए उन्होंने कहा कि स्नातक, परास्नातक, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों के एक करोड़ युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने के साथ ही मुफ्त में डिजिटल एक्सेस भी मुहैया कराया जाएगा. "प्रतियोगी परीक्षा भत्ता" की घोषणा करते हुए योगी ने कहा कि सरकार, प्रतियोगी परीक्षा के लिए जाने वाले हर युवा को तीन बार भत्ता देगी. अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सीएम योगी ने वकीलों को सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले 1.5 लाख की राशि को बढ़ाकर 5 लाख करने की जानकारी भी दी.

सीएम योगी ने कहा की सरकार निराश्रित हुई महिलाओं के लिए भी योजना लाने जा रही है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संस्कृत विद्यालयों के छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी तो इन विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर जल्द ही मानदेय शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है.

यूपी सरकार का बजट पिछले पांच साल में दोगुना हुआ- योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी सरकार का बजट पिछले पांच साल में दोगुना हो गया है. 2015-16 में 03 लाख करोड़ का बजट था. 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में ढाई-तीन लाख करोड़ का बजट "ऊंट के मुंह में जीरा" साबित होता था. यही कारण था कि प्रदेश अर्थव्यवस्था में पिछड़ा हुआ था लेकिन अब यूपी निवेश के लिए सबसे अच्छे प्रदेशों में शामिल है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News