उत्तर प्रदेश

बागपत के अमन कुमार बने अन्तरराष्ट्रीय शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी परिषद कनाडा के सदस्य

paliwalwani
बागपत के अमन कुमार बने अन्तरराष्ट्रीय शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी परिषद कनाडा के सदस्य
बागपत के अमन कुमार बने अन्तरराष्ट्रीय शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी परिषद कनाडा के सदस्य

संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को बढ़ावा देंगे बागपत यूपी के युवा अमन कुमार 

बड़ौत/बागपत :

कनाडा के अन्तरराष्ट्रीय शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा देशभर के शिक्षा एवं तकनीकी विशेषज्ञों को परिषद की सदस्यता दी गई. जिसमें ट्यौढी निवासी अमन कुमार को शामिल किया गया.

परिषद के ग्लोबल चेयरमैन स्पर्श गर्ग ने ईमेल भेजकर चयन की पुष्टि की. सदस्यता हेतु देश के लगभग दो हजार शिक्षाविदों ने आवेदन किया, जिसमें एक विस्तृत चयन प्रक्रिया के उपरांत 75 आवेदकों को सदस्यता प्रदान की गई. वर्तमान में 30 से अधिक देशों में परिषद कार्यरत है.

परिषद के सदस्य के रूप में अमन, शिक्षा संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण नीतियों पर सुझाव देंगे और शैक्षिक संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे. साथ ही यूनाइटेड नेशंस के सतत विकास लक्ष्य 4 यानि क्वालिटी एजुकेशन पर जोर देंगे.

फिनलैंड की अंतरराष्ट्रीय संस्था हंड्रेड के नवाचार विशेषज्ञ पैनल में भी अमन शामिल है, जो शैक्षिक नवाचारों को बढ़ावा देती है. जिसमें प्रतिवर्ष दुनिया के शीर्ष शैक्षिक नवाचारों की सूची तैयार करने में अमन अपनी महत्वपूर्ण राय देते है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News