उज्जैन
चाकू की नोक पर लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने 16 घंटे के अंदर पकड़ा
Paliwalwani
उज्जैन. उज्जैन का मुख्य बाजार फ्रीगंज क्षेत्र में पत्नी को गिफ्ट देने के लिए आदतन बदमाश विक्की ने चाकू की नोक पर डमी से साड़ी उतरवाई. लूट की घटना से बाजार में सनसनी फैल गई थी. व्यापारियों में भय का माहौल था, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने एएसपी रविंद्र वर्मा को जल्द कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था. मामले में माधवनगर सीएसपी हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष लोधा एवं टीम को 16 घंटे के भीतर सफलता मिली. जिसके बाद आरोपी का भरे बाजार में जुलुस भी निकला गया. आरोपी आदतन बदमाश है तथा माधवनगर, नागझिरी एवं अन्य थाने में 19 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी के विरुद्ध रासुका में भी कार्रवाई की जा चुकी है.