उज्जैन
कालीचरण अपने विवादित बयान पर कायम : मैं गांधी से नफरत करता हूं
Paliwalwani 
        						    उज्जैन : महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर सुर्खियों में आए कालीचरण महाराज ने उज्जैन में एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने गांधी को लेकर कहा कि जिस व्यक्ति ने छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरू गोविन्द सिंह महाराज और राणा प्रताप को पथ भ्रष्ट कहा उस व्यक्ति से मैं नफरत करता हूं. मेरे विचार सोच समझकर बोले गए है, उसका कोई पश्चाताप नहीं है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने के बाद जेल भेजे गए कालीचरण महाराज जेल से छूटने के बाद इंदौर और फिर उज्जैन के महाकालेश्वर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस बीच हरी फाटक चौराहे पर हिन्दू महासभा ने ढोल नगाड़ों के बीच हार फूल माला से उनका स्वागत किया. कालीचरण महाराज ने कहा कि मैं उज्जैन अगस्तेश्वर महादेव, हरसिद्धि माँ, महाकाल मंदिर सहित गड कालिका माता मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचा हूं.
नसे महात्मा गांधी पर दिए विवादित बयान को लेकर पूछा गया तो कालीचरण ने कहा कि मैं अपनी बात पर आज भी कायम हूँ. जिस व्यक्ति ने छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरू गोविन्द सिंह महाराज और राणा प्रताप को पथ भ्रष्ट कहा उस व्यक्ति से मैं नफरत करता हूं. मेरे विचार सोच समझकर बोले गए हैं, उसका कोई पश्चाताप नहीं है.






 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						