इंदौर
शोक संदेशः पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती खमाणी बाई जोशी का निधन
Paliwalwani
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेवीका श्रीमती खमाणी बाई पत्नी स्व. नारायण लाल जी जोशी (ग्राम उथनोल) का आज दिनांक 17 जनवरी 2026 शनिवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 17 जनवरी 2026 शनिवार को प्रातः 11:00 बजे निज निवास 59/B, नगीन नगर एयरपोर्ट रोड इंदौर से पंचकुईया मुक्तिधाम जाएगी।
आप नाथूलाल जोशी की पूजनीय माताजी एवं मनीष जोशी, दीपक जोशी व पंकज जोशी की दादीजी एवं हर्ष जोशी, वेदांत जोशी की परदादीजी थी। उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को डॉ. भरत बागोरा, महेश जोशी, प्रमोद व्यास ने दी.
दुःख की इस घड़ी में पालीवाल वाणी मीडिया समूह की संवेदनाएं जोशी परिवार के साथ हैं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.... ॐ शांति ॐ





