उज्जैन
श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में प्रदेश के बाहर के श्रद्धालुओं को भी दर्शन की अनुमति
Sunil Paliwal-Anil Bagoraउज्जैन । बाबा महाकाल के देशभर के भक्तों के लिए आज सबसे बड़ी राहत भरी खबर आई है। उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में आज 10 अगस्त 2020 से देशभर के श्रद्धालु महाकाल का दर्शन कर सकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल के दौरान बाबा महाकाल मंदिर में मध्यप्रदेश को छोड़कर शेष भारत के भोलेनाथ के श्रद्धालुओं के दर्शन करने पर लगाई गई रोक को कल से पूरी तरह से हटा दिया जाएगा ऐसा सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है।
इसके साथ ही कल सुबह से अब देश भर के बाबा महाकाल के भक्त उनके मंदिर में जाकर दर्शन कर सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान उज्जैन के महाकाल मंदिर में कोरोना से बचने के लिए सिर्फ मध्यप्रदेश के ही बाबा महाकाल के भक्तों को दर्शन करने की छूट दी गई थी, जबकि देश के अन्य श्रद्धालुओं के बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, ताकि कोरोना का संक्रमण और ज्यादा ना फैले। गौरतलब है कि हिंदुस्तान के साथ‑साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोनावायरस के मामलों में अनलॉक 3 के दौरान भी तेज गति के साथ मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद अब बाबा महाकाल मंदिर का द्वार देशभर के श्रद्धालुओं के लिए 10 अगस्त से खोल दिया जाएगा।
● उज्जैन-श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रदेश के बाहर के श्रद्धालुओं को भी दर्शन की अनुमति दी जाएगी
दर्शन- एप पर ऑनलाइन बुकिंग से ही होंगे। गणेश प्रतिमा की स्थापना सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित रहेगी। मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के विश्राम गृह एवं होटलों में प्रवेश द्वार पर ही मालिक के नाम एवं उनके उनके मोबाइल नंबरों का प्रदर्शन अनिवार्य किया जाए। कालभैरव मंदिर के बाहर प्रसाद के रूप में की जा रही मदिरा की अवैध बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय भी लिया गया। उक्त निर्णय आज सर्किट हाउस पर आयोजित जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव,सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत,कलेक्टर आशीष सिंह,पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह,नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एसएस रावत, विवेक जोशी आदि मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devakishan paliwal-Narendra Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर News Update paliwalwani.com लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406