उज्जैन
महाकाल मंदिर प्रांगण में फिल्मी गाने पर डांस वीडियो हुआ वायरल, पंडितों और हिंदू संगठनों द्वारा महिला पर कार्यवाही की मांग
Paliwalwaniउज्जैन। उज्जैन मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक महिला ने फिल्मी गाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वीडियो वायरल होने पर महाकाल मंदिर के पंडित व पुजारी इसे आपत्तिजनक बता रहे हैं। उनकी मांग है कि महिला का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए।
महाकालेश्वर मंदिर में शूट किया गया एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला फिल्मी गाने "रग-रग में इस तरह तू समाने लगा' पर डांस कर रही है। यह वीडियो महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर बने ओमकारेश्वर मंदिर के पास बने पिलरों पर फिल्माया है। महिला पिलर्स के बीच डांस कर रही है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तमाम प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वहीं कुछ हिंदू संगठनों ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि मंदिर में इस तरह के डांस करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पंडित महेश पुजारी ने कहा कि वीडियो घोर आपत्तिजनक है। देव स्थान पर इस तरह फिल्मी गानों पर अभद्र प्रदर्शन करना बिलकुल भी जायज नहीं है। महाकाल करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। ये जगह फिल्मी गानों के लिए नहीं है। ऐसे सभी श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित करना चाहिए। बजरंग दल के जिला संयोजक पिंटू कौशल ने कहा कि महिलाएं इस तरह हिन्दू धर्म का अपमान करेंगी तो बजरंग दल उनके खिलाफ उज्जैन कलेक्टर सहित मंदिर प्रशासन को शिकायत दर्ज करवायेगा।
महिला की पहचान नहीं
महिला कौन और कहां की रहने वाली है ये अब तक पता नहीं चल पाया है। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम की आईडी @mishuroshan1509 पर महाकाल मंदिर के दो वीडियो उपलोड किये गए हैं। दोनों वीडियो में एक 7 सेकंड और दूसरा 14 सेकंड का है। दूसरे वीडियो में भी महिला बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही है।