उदयपुर
भगवान राम व श्री हनुमान के दिव्य मिलन की 15 आकर्षक झांकियों के साथ उमड़ा भक्ति का सागर
paliwalwani
हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर निकली भव्य शोभायात्रा
उदयपुर.
बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर नगर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्री राम व हनुमान के दिव्य मिलन को दर्शाती हुई 15 आकर्षक झांकियां सम्मिलित रहीं। बजरंग सेना मेवाड़ कार्यालय, नगर निगम प्रांगण से प्रारंभ हुई इस शोभायात्रा को विधायक श्री ताराचंद जैन ने भगवा ध्वज दिखाकर शुभारंभ कराया।
शोभायात्रा के शुभारंभ अवसर पर बालिका धाम के संत श्री गांधीपति रविंद्र बापू, बजरंग सेना मेवाड़ के संरक्षक डॉ. प्रदीप कुमावत तथा प्रमुख श्री कमलेंद्र सिंह पंवार की पावन उपस्थिति में श्रीराम दरबार, ओम बन्ना, श्री सगसजी बावजी एवं भैरवजी सिंह जी की आरती तथा श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ संपन्न हुआ।
शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों-मच्छी कट, बापू बाजार, स्थल मंदिर, मंडी, संतोषी माता मंदिर, घंटाघर, हाथीपोल होते हुए पुनः बजरंग सेना कार्यालय पर समापन तक पहुँची। समापन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे व प्रसादी का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा की शोभा बढ़ाती हुई प्रमुख झांकियों में प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप, कल्लाजी बावजी, बेटी बचाओ अभियान, श्रीराम दरबार, श्री हनुमानजी का बाल रूप, संजीवनी पर्वत एवं लंका विजय जैसी दृश्यों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। शोभायात्रा के माध्यम से सामाजिक संदेशों के साथ-साथ धार्मिक चेतना का भावपूर्ण प्रसार भी हुआ।
शहर के विभिन्न चौराहों, मंदिरों एवं प्रमुख स्थलों पर भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा, मिठाई वितरण, एवं मातृशक्ति द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। भक्तिभाव में सराबोर बालिकाएं, महिलाएं, तथा युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। बजरंगी युवाओं की टोली ढोल-नगाड़ों के साथ हनुमान जी के जयकारे लगाते हुए नृत्य कर रही थी, जिससे समूचा वातावरण “जय श्रीराम” और “बजरंग बली की जय” के घोष से गूंज उठा।
इस आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता से ओतप्रोत शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु सहभागी बने। आयोजकों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि अगली पीढ़ी तक हमारे धार्मिक प्रतीकों एवं परंपराओं की गरिमा इसी प्रकार श्रद्धा, उत्साह और अनुशासन के साथ आगे बढ़े.
समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति के संत एच आर पालीवाल के सानिध्य में श्री हनुमान जयंती पर उदयपुर में सुंदर एवं कलात्मक झांकी बजरंग सेना मेवाड़ के तत्वावधान में निकाली गई भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह पृष्प वर्षा से स्वागत हुआ. गगनचुंबी जयकारे ... इस गगनचुंबी जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. माहौल कलात्मक सुंदर बना दिया. चारों तरफ एक ही नारा गुँज रहा था...जय श्रीराम...जय श्रीराम...जय हनुमान...जय हनुमान...रामसीता जानकी, जय बोलो हनुमान की.