उदयपुर
डॉक्टर कुमुद पुरोहित (पालीवाल) को मिला उदयपुर रत्न सम्मान
paliwalwani
महेश जोशी मीडिया प्रभारी
उदयपुर. सुखाड़िया विश्वविद्यालय अतिथि सभागार में राजस्थान संस्कृति एवं साहित्य संस्थान द्वारा आयोजित “उदयपुर रत्न“ समारोह का एक अद्भूत अनुठा आयोजन संपन्न हुआ. जिसमें 16 हस्तियों को “उदयपुर रत्न सम्मान“ से नवाजा गया. देवगढ़ की लाड़ली बिटिया डॉक्टर कुमुद पुरोहित (पालीवाल) को मिले उदयपुर रत्न सम्मान से अपने परिजनों, गांव तथा संपूर्ण पालीवाल समाज का गौरव बढ़ाया हैं, हमें उन पर नाज़ है.
एक अवसर था जब झीलों की नगरी उदयपुर में शिल्प, शिक्षा, साहित्य, स्वरोजगार, प्रशिक्षण और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी शख्सियतों का नागरिक अभिनंदन किया गया. सुखाड़िया विश्वविद्यालय अतिथि सभागार में राजस्थान संस्कृति एवं साहित्य संस्थान द्वारा आयोजित उदयपुर रत्न समारोह में मुख्य अतिथि मेजर जनरल डॉ. गगनदीप बक्क्षी ने समारोह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन शहर की गरिमा को दर्शाते हैं. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में ओडिसी नृत्य शैली श्रीवास्तव एवं समूह द्वारा कथक नृत्य कृष्ण दर्शन, श्रृति स्कुल ऑफ म्यूजिक द्वारा प्रस्तृत किया गया. संचालन भावना व्यास ने किया, श्री प्रिंकेश जैन ने आभार व्यक्त किया.
एक बार फिर सिद्व हुआ...कि पालीवाल समाज में कोई भी प्रतिभा...किसी की मोहताज नहीं होती...आज जो प्रतिभा अपनी कलात्मक रूप से निखर रही है...वो अपनी कड़ी मेहनत से धूमकेतु की तरहा...अपनी चमक बिखेर रही है,... आज के दौर में अगर...प्रतिभा अपनी नई उड़ान से चांद को छूने का प्रयास कर रही है...उसमें अहम रोल का उनके परिजनों और गुरूवर का रहा.
शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने पर समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री पुरुषोत्तम जी पालीवाल व श्रीमती कुसुम जी पालीवाल की (पुत्रवधू) एवं श्री ललित जी पालीवाल (पत्नी) तथा श्री मदन लाल जी (एडवोकेट), श्रीमती नलिनी पुरोहित की (सुपूत्री) और ब्रह्मलीन मोतीलाल जोशी, ब्रह्मलीन धापू बाई जोशी (बामन टुंकड़ा) इंदौर की दोहित्री व प्रदीप जोशी, किशोर जोशी, दिलीप जोशी की भानजी डॉक्टर कुमुद पुरोहित पति श्री ललित जी पालीवाल को उदयपुर रत्न सम्मान मिलने से पालीवाल समाज एवं विभिन्न संगठनों में हर्ष की लहर छा गई.
डॉक्टर कुमुद पुरोहित (पालीवाल) को मिले सम्मान से अपने परिजनों, गांव तथा संपूर्ण पालीवाल समाज का गौरव बढ़ाया हैं, हमें उन पर नाज़ है, पालीवाल ब्राह्मण समाज एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था-68, पिछोली, उदयपुर एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की ओर से अनंत शुभकामनाएं कोटि-कोटि बधाई एवं शुभाशीष...लाड़ली बिटिया डॉक्टर कुमुद पुरोहित (पालीवाल) आप ऐसे ही नित्य नवीन उपलब्धियां हासिल करके पालीवाल ब्राह्मण समाज का नाम रोशन करते रहे, हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
इस अवसर पर सर्वश्री मनोहर लाल पालीवाल अध्यक्ष, जसवंत पालीवाल उपाध्यक्ष, पंकज पालीवाल महामंत्री, महेश जोशी मीडिया प्रभारी एवं समस्त कार्यकारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर, राजस्थान, पालीवाल ब्राह्मण समाज देवगढ़, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर, वहीं मीडिया जगत से पालीवाल वाणी, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण, पालीवाल न्यूज, संस्था ब्राह्मण परिवार, लक्ष्मीनारायण मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, सांवरिया रामयाण मंड़ल सहित पुष्पा पालीवाल, प्रेमलता पालीवाल, हिमांक्षी शर्मा-पानेरी, आशा पालीवाल, अनिता पालीवाल, रेखा पालीवाल, निकिता पालीवाल, कथा वाचक अपर्णा नागदा, अंजना पुरोहित, गीता पुरोहित, तरूणा पुरोहित, दुर्गा व्यास, प्रभा जोशी, प्रेमलता बागोरा, बंसती जोशी, मंगेश पुरोहित, लीना पालीवाल, विध्या बागोरा, शारदा जोशी, संगीता जोशी, संगीता पालीवाल, निर्मला बागोरा आदि ने बधाई दी.
आयोजन समिति की सोच और संकल्प संस्थापक अध्यक्ष रोहित बंसल ने स्पष्ट कहा “हमारा उद्देश्य सिर्फ सम्मान देना नहीं, गुमनाम सितारों को पहचान देना है“ यह मंच उन्हें रोशनी में लाने का जरिया है, ताकि अगली पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके.
- सम्मान सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं होता, वो किसी जीवन की तपस्या की गूंज होता है।
- जो शहीदों के नाम हो, वो गर्व होता है, और जो समाज को दिशा दे, वो ‘उदयपुर रत्न’ होता है।
- अंत में बस इतना ही कहा जा सकता है, जिनके हौसले आसमानों से ऊंचे हैं,
- उन्हीं को मिलता है ये रत्न सम्मान। न उम्र की सीमा, न क्षेत्र का बंधन,
- हर कर्मयोगी को मिलता है पहचान। शहीदों की मिट्टी में है वतन की जान,
- उन्हें नमन, उन्हें सलाम, और हर कर्मवीर को हमारा प्रणाम।