धर्मशास्त्र
Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के दिन कुंडली में इन 4 ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति के लिए जरूर करें यह विशेष उपाय
Paliwalwaniमहाशिवरात्रि पर्व 18 फरवरी 2023, शनिवार के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। शास्त्रों में बताया गया है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस विशेष दिन पर पूजा-पाठ, स्नान एवं दान करने से साधकों को विशेष लाभ मिलता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। बता दें कि त्रिदेव अर्थात ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश में भगवान शिव सृष्टि के संहारक हैं। उनकी पूजा से कई प्रकार के दोष और ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि भगवान शिव की उपासना से चार प्रमुख ग्रहों के दुष्प्रभाव कम किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं-
कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति का उपाय
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की उपासना करने से और शिवलिंग पर गन्ने का रस और काला तिल अर्पित करने से शनि ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती के प्रकोप से निजात पाया जा सकता है।
कुंडली में राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व के दिन भगवान शिव का अभिषेक जल में दूर्वा और कुश मिलाकर करने से राहु के दुष्प्रभाव को दूर किया जा सकता है। साथ ही इस दिन भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का कम से कम ग्यारह बार जाप करें।
कुंडली में चंद्र देव को मजबूत करने के लिए
भगवान शिव अपने मस्तक पर चंद्र धारण करते हैं। इसलिए शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा के साथ-साथ चंद्र देव की उपासना करनी चाहिए। निशिता काल में हो सके तो चांदी के लौटे से चंद्र देव को दूध अर्पित करें और और रुद्राक्ष की माला से 'ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः' मंत्र का जाप पूरी माला करें। ऐसा करने से आरोग्यता और मानसिक तनाव से मुक्ति का आशीर्वाद मिलता है।
कुंडली में मंगल दोष से मुक्ति का उपाय
ज्योतिष शास्त्र में मंगल दोष को बहुत ही नकारात्मक माना जाता है। इस दोष के उत्पन्न होने से कई प्रकार की समस्याएं जातक को झेलनी पड़ती है। इस दोष से मुक्ति के लिए महाशिवरात्रि के दिन गंगाजल में लाल रंग का पुष्प, लाल चंदन और गुड़ मिलकर भगवान शिव का अभिषेक करें। साथ ही इस दौरान 'ॐ नमो भगवते रुद्राय नम:' का कम से कम 108 बार जाप करें।