आमेट
Amet News : राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम का आरंभ
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम का आरंभ बालिका विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम समारोह के शुभ अवसर प्राचार्या श्रीमती ज्योति जीनगर एवं इको क्लब प्रभारी व्याख्याता सीमा पांडे के नेतृत्व में विद्यालय के खेल मैदान में, बालिका छात्रावास में 200 पौधों का पौधारोपण किया गया.
जिसमें नीम,कीकर,पीपल,बेर के पौधे लगाए गए। समस्त छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा पौधों की सुरक्षा व देखभाल का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर रविकांत शर्मा, पुजा राकावत, सुखराम जाट, सुचित्रा, मीना, अटल, राजेंद्र कुमावत, दशरथ, छोटूराम जाट, सुरेंद्र, तारा तलेसरा, दुर्गा खटीक, निधि बटवाल, दीपक खटीक, रवि खटीक आदि उपस्थित रहे.
- M. Ajnabee, Kishan paliwal