धर्मशास्त्र
पर्वतराज गिरनार के बाद, पर्वतों की रानी मसूरी पर बापू की 850 वीं राम कथा 31 से
Sunil Paliwal-Devakishan Paliwal● पालीवाल समाज के भामाशाह एवं मिराज ग्रुप के सीएमडी श्री मदनलाल पालीवाल कथा के निमित्त मात्र यजमान
● 170 देश के व्यास-वाटिका के फ्लावर्स उत्सुकता से शरद पूर्णिमा का इंतजार
उत्तराखंड । हिमालय की गोद में स्थित रमणीय प्राकृतिक सौंदर्य एवं आध्यात्मिक ऊर्जा वाले उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थान मसूरी की गिरी कंदराओं में अब रामकथा की चौपाइयां गूंजेगी। तलगाजरडी व्यासपीठ पर से 31 अक्टूबर 2020 शनिवार, शरद पूर्णिमा-जिसको पूज्य बापू’ रास-रात्रि’ कहते है-की संध्या पर शाम 4 : 00 बजे से बापु की 850 वीं रामकथा का प्रारंभ होगा। कोरोना के संदर्भ में केंद्र सरकार और उत्तराखंड राज्य सरकार की तमाम मार्गदर्शक सूचनाओं एवं नीति नियमों के परिपालन के साथ प्रशासन की पूर्व मंजूरी से श्रोताओं की संख्या निश्चित हो चुकी है। कथा में जिसको प्रत्यक्ष रुप में उपस्थित रहना है, उसको सूचना दे दी गई है। इसके अलावा अन्य कोई श्रावक-भावक के लिए कथा में उपस्थित रहने की इजाजत नहीं है। इसलिए कृपया कोई भी व्यक्ति, किसी के भी पास कथा श्रवण के लिए कोई पृच्छा ना करें ऐसी विनती सभी श्रद्वालुजनों से की गई है।
कथा के निमित्त मात्र यजमान पालीवाल समाज के भामाशाह एवं मिराज ग्रुप के सीएमडी श्री मदनलाल पालीवाल की तरफ से कथा के आयोजन की अंतिम तैयारी हो चुकी है। कुल कथाक्रम की 800 की कथा के निमित्त मात्र यजमान श्री मदनलाल पालीवाल थे। योगानुयोग 850 वीं कथा के यजमान बनने का सौभाग्य भी उसी को प्राप्त हुआ है। 31 तारीख शाम 4 : 00 बजे से और 1 नवंबर 2020 से सुबह 9 : 30 बजे से आस्था चैनल एवं यूट्यूब के माध्यम से सभी श्रोता कथा श्रवण का लाभ पा सकेंगे। नवरात्रि के पावन पर्व पर पर्वतराज गिरनार के शिखर पर से कथा गान हुआ था। इसकी आध्यात्मिक ऊर्जा से सभर व्यास वाटिका के सारे फ्लावर्स को शरद पूर्णिमा से, पहाड़ों की रानी मसूरी पर से कथा सुनने का अवसर मिलेगा। दीपावली के पूर्व ही कथा के रूप में दिवाली की एडवांस गिफ्ट पूज्य बापू द्वारा श्रोताओं को दे दी गई है। विश्व भर के 170 देश के व्यास-वाटिका के फ्लावर्स उत्सुकता से शरद पूर्णिमा का इंतजार कर रहे हैं।
● 850 वीं राम कथा का मसूरी, उत्तराखण्ड से सीधा प्रसारण देखिये
हिमालय की गोद में बसा शांत, सुरम्य और मनमोहक पर्वतीय पर्यटन स्थल, पर्वतों की रानी 'मसूरी' में मोरारी बापू की राममय वाणी में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड्लाइन तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी अनुमति से एवं कथा स्थल पर सीमित संख्या में पूर्व आमंत्रित श्रोताओं के साथ आयोजित ''850 वी राम कथा'' का मसूरी, उत्तराखण्ड से सीधा प्रसारण देखिये 31 अक्टूबर 2020 , सायं 4:00 से 7:00 बजे 1 से 8 नवम्बर, प्रातः 9:30 से 12:30 बजे केवल आस्था पर ''850 वी राम कथा'' का मसूरी, उत्तराखण्ड से D-LIVE देखिये USA/Canada में 31 st October to 8th November, 10:00am to 1:00pm ET UK 31st October LIVE 10.30 AM to 1.30 GMT & 1st November to 8th November, DLIVE 10:00am to 1:00pm GMT केवल आस्था पर...!
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Devakishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406