राज्य

डांस करती महिला पर नोट बरसाते कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली- माफी मांगें

Paliwalwani
डांस करती महिला पर नोट बरसाते कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली- माफी मांगें
डांस करती महिला पर नोट बरसाते कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली- माफी मांगें

कर्नाटक. एक शादी समारोह में डांस करती महिला पर नोट बरसाते कांग्रेस नेता के वीडियो वायरल होने पर सियासत गर्मा गई है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि यह कांग्रेस की संस्‍कृति को दर्शाता है और इस शर्मनाक घटना पर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. बताया जा रहा है कि कर्नाटक के हुबली के कांग्रेस नेता शिवशंकर हम्‍पन्‍ना को एक महिला डांसर के बगल में डांस करते और उस पर नोट फेंकते हुए देखा जा सकता है. यह घटना कर्नाटक के धारवाड़ जिले में एक शादी समारोह के दौरान हल्‍दी रस्‍म की है.

कांग्रेस की तरफ से नहीं आयी कोई प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर अभी कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन भाजपा ने इसको लेकर तीखे तेवर अपनाए हैं और वह लगातार कांग्रेस से सवाल कर रही है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक भाजपा के महासचिव महेश तेंगिंकाई ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है. उन्‍हें इसकी जानकारी टीवी के जरिए मिली. महेश तेंगिंकाई ने कहा, ‘मैं इस बारे में बहुत स्पष्ट रहूंगा, एक लड़की नाचती है और उस पर पैसा फेंका जा रहा है. ये लोग पैसे का मूल्य नहीं जानते हैं. इस तरह के उदाहरण दिखाते हैं कि कांग्रेस की संस्कृति क्या है और हमने इसे पहले भी कई बार देखा है. मैं इसकी निंदा करता हूं. इस बारे में कांग्रेस को गौर करना चाहिए.’

कांग्रेस नेता उस महिला से तुरंत माफी मांगे- रवि नाईक 

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता रवि नाईक ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, ‘वह इन लड़कियों को क्या सम्मान दे रहे हैं, यह मेरा एकमात्र सवाल है. ऐसा लगता है कि यह एक ऐसी संस्कृति है जो केवल कांग्रेस के पास है. क्योंकि शादी की जगह पर लड़कियों पर पैसे फेंकने की संस्कृति है. केवल कांग्रेस ही समझा सकती है.” उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक दल के नेता का ‘इस तरह से व्यवहार करना’ चुनाव नजदीक आने के साथ ‘बिल्कुल गलत’ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता को तुरंत महिला से माफी मांगनी चाहिए और यह घटना ‘महिलाओं के लिए पूरी तरह से अपमानजनक’ है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News