राज्य
श्रीनगर : मौलाना मुफ्ती मोहम्मद नोमान से युवक ने पूछा सवाल तो जड़ दिया थप्पड़, Video Viral
Pushplataजम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की एक मस्जिद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मौलाना एक युवक को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस शख्स ने मौलाना मुफ्ती मोहम्मद नोमान से एक सवाल किया था, जिस पर वो भड़क गए और युवक के पास जाकर उसको एक थप्पड़ लगा दिया। मौलाना को अपने इस किए पर कोई पछतावा नहीं है, उल्टा वो कह रहे हैं कि अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले को सिर्फ एक थप्पड़ नहीं लगना चाहिए था।
यह वीडियो रविवार(17 जुलाई, 2022) का बताया जा रहा है। मस्जिद में काफी लोग इकट्ठा थे और उनके साथ मौलाना भी थे। इसी दौरान एक युवक उठा और उसने मौलाना से कोई सवाल पूछ लिया। इस पर मौलाना भड़क गए और युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोग भी युवक पर गुस्सा हुए और उसे मारते हुए मस्जिद से बाहर निकाल दिया। युवक को बोलने का मौका तक नहीं दिया गया।
वहीं, मौलाना का कहना है कि युवक ने उलेमा-ए-देवबंद और अल्लाह के वलियों को काफिर कहा है। इसके लिए उसके साथ जो किया गया वो बिल्कुल ठीक है। इस वाकिए के बाद मौलाना ने एक वीडियो जारी किया और उन्होंने जो किया उसको सही ठहराया है।
वाकिए के बाद मौलाना ने जारी किया वीडियो
इस वीडियो में उन्होंने कहा, “हालिया वाकिया जो हुआ मस्जिद में, उस मशरिक को, उस रजाखानी को, उस फसादी फिरका परवर आदमी को उस तकफीरी को, जो उसने अल्लाह की शान में गुस्ताखी की। उसने अल्लाह के वलियों को काफिर कहा, उसने उलेमा-ए-देवबंद को काफिर कहा। उस पर उसको वहां जो थप्पड़ रसीद हुआ, उसे मैंने थप्पड़ मारा। ये बिल्कुल दुरुस्त अमल है। और हम इस पर अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं कि अलहमदोल्लिाह हमने बगैरती का मुजाहिरा नहीं किया। अलबत्ता इतना अफसोस जरूर है कि उसको सिर्फ एक थप्पड़ रसीद हुआ, जिसके लिए हम इस्लामियत से माफी चाहते हैं। यह बहुत गमगीन है कि वो सिर्फ एक थप्पड़ पर वहां से निकल गया। वो उससे ज्यादा का हकदार था और हम समझते हैं कि जो हमने किया वो दुरुस्त है।”