राज्य
सोनू सूद की बहन कांग्रेस में शामिल, लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
Paliwalwaniपंजाब. पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मलविका सूद ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है और अब वे कांग्रेस के टिकट पर असेंबली इलेक्शन लड़ेंगी. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में मलविका ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस दौरान अभिनेता सोनू सूद भी मौजूद रहे. इस मौके पर मलविका सूद ने कहा कि वे राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा करना चाहती हैं.
मलविका सूद के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, यह बेहद कमी से देखने को मिलता है जब मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष दोनों किसी किसी व्यक्ति के घर उसका सम्मान करने के लिए जाए और मलविका इसके योग्य हैं. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब के विधानसभा चुनावों में विकास का एजेंडा गेम चेंजर साबित होगा. पंजाब में 14 फरवरी को एक चरण में विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे और यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के साथ-साथ पंजाब चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
2 रुपये का यह सिक्का आपको बनाएगा लखपति, जाने क्या करना होगा
असरदार टोटके : 1 रूपए के सिक्के से करे टोटका, पल भर में बन जायेंगे लखपति, जानिए कैसे?
वहीं मलविका सूद के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर सिद्धू ने कहा कि, क्रिकेट की दुनिया में इसे गेम चेंजर कहा जाता है. मलविका युवा और शिक्षित महिला हैं और उन्हें अपनी शिक्षा के जरिए आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. मलविका सूद ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता मोगा जिले में स्थित उनके आवास पर ली. जहां पिछले साल नवंबर में सोनू सूद ने कहा था कि जल्द ही उनकी बहन राजनीति में आएंगी और चुनाव लड़ेंगी लेकिन उस समय पार्टी को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ था.
मलविका सूद के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, यह हमारे लिए खुशी का मौका है जब एक युवा महिला जिन्होंने एनजीओ के जरिए लोगों की सेवा की, अब वे हमारी पार्टी में शामिल हो रही हैं. मलविका सूद के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पंजाब यूथ कांग्रेस ने सोनू सूद के साथ नवजोत सिंह सिद्धू का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, पंजाब का भविष्य तैयार है.
पंजाब: राज्य कांग्रेस प्रमुख @sherryontopp ने अभिनेता @SonuSood और उनकी बहन मालविका सूद से मोगा में उनके आवास पर मुलाकात की। कांग्रेस में शामिल हुई मालविका सूद । pic.twitter.com/6Zfbta3hKW
— INC TV (@INC_Television) January 10, 2022