अन्य ख़बरे

2 रुपये का यह सिक्‍का आपको बनाएगा लखपति, जाने क्या करना होगा

Paliwalwani
2 रुपये का यह सिक्‍का आपको बनाएगा लखपति, जाने क्या करना होगा
2 रुपये का यह सिक्‍का आपको बनाएगा लखपति, जाने क्या करना होगा

अगर आप भी घर बैठे एक्स्ट्रा मनी कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है. अब आप बिना किसी मेहनत क्विक मनी कमा सकते हैं. आज यहां हम आपको एक ऐसे अनोखे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप घर बैठे 5 लाख से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.

लोगों को एंटिक चीजों को कालेक्ट करने का बहुत शौक होता है. ऐसे में, ये शौक आपको लखपति बना सकता है. आजकल ओल्ड कॉइन्स और नोट की खरीद-बिक्री ट्रेंड कर रहा है. अगर आपके पास कुछ पुराने सिक्के हैं तो आप उससे आसानी से पैसे कमा सकते हैं. 

एक रुपये के पुराने सिक्के से आप बन सकते है करोड़पति ! !

10 करोड़ में बिका 1 रुपये का ब्रिटिश इंडिया के समय का सिक्का : इस तरह बेचे अपने पुराने सिक्के

एंटीक सिक्के आपको बना सकते हैं लखपति 

दरअसल जब चीजें पुरानी हो जाती हैं, तो वे एंटीक (Antique Pieces) हो जाती हैं. फिर चाहे वो विंटेज कार हो या पुराने सिक्के, ऐसी चीजों की वैल्यू बहुत ज्यादा होती है. आपको बता दें कि इन एंटीक चीजों की इंटरनेशनल मार्केट में बहुत डिमांड है. इनके बदले आपको बढ़िया पैसा मिल जाएगा. ऐसे में आपको पुराने सिक्के (Old Coins) या नोट जमा करने का शौक है तो आप लखपति बन सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से इन सिक्कों से पैसे कमा सकते हैं. 

Old Coin Collection : बेकार न समझे इन पुराने सिक्को को, घर बैठे बना सकते है आपको लाखो का मालिक

ये सिक्का बना सकता है लखपति

अगर आप पुराने 2 रुपये के सिक्के (Old Coins) के मालिक हैं तो आप 5 लाख रुपये ऑनलाइन कमा सकते हैं. शर्त केवल यह है कि सिक्का 1994, 1995, 1997 या 2000 सीरीज का ही होना चाहिए. अगर आपके पास यह सिक्का है तो आप 5 लाख रुपये कमा सकते हैं.

अगर आपके पास है ये पुराना सिक्का तो घर बैठे कमा सकते हैं 5 लाख रुपये, यहां जानें कैसे बेच सकते है

मालामाल बना सकता है ये 2 रुपये का खास सिक्का, अगर आपके पास भी है ऐसा सिक्का तो जानिए कैसे कमा सकते है पैसे

ऐसे बेच पाएंगे ये सिक्का 

  • अगर आपके पास ये 2 रुपये का सिक्का है तो इसे आप OLX पर ऑनलाइन बेच सकते हैं.
  • इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ सिक्के को खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं.
  • सिक्का बेचने के लिए आप सबसे पहले Olx पर एक सेलर के रूप में अपने आपको रजिस्टर करें.
  • इसके बाद सिक्के की दोनों साइड की फोटो क्लिक करके अपलोड करें.
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें.
  • वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करें.
  • जिन्हें भी खरीदना होगा वो आपसे संपर्क करेंगे.

रास्‍ते में इन चीजों का मिलना मतलब शुभ संकेत, चमक सकती है आपकी किस्मत !!

वर्ष 1982 में पेश हुआ था 2 का सिक्का

वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप भाग्यशाली हुए तो खरीदार सीधे आपसे संपर्क करेगा. उसके बाद आप भुगतान और डिलीवरी की शर्तों के अनुसार अपना सिक्का (Old Coins) बेच सकते हैं. बताते चलें कि भारत में 2 रुपये का सिक्का पहली बार 1982 में पेश किया गया था. पुराने 2 रुपये के सिक्के को Cupro-Nickel Metal ढाला गया था. देश में पिछले कुछ वर्षों में कई सिक्कों का निर्माण बंद हो गया है. जिसके बाद मौजूदा सिक्कों का मूल्य कई गुना बढ़ गया है.

करोडो का है ये एक रुपये का एंटीक सिक्का, अगर आपके पास भी है तो यह बेच सकते है

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News