धर्मशास्त्र
रास्ते में इन चीजों का मिलना मतलब शुभ संकेत, चमक सकती है आपकी किस्मत !!
Paliwalwani
यदि कहीं जाते समय रास्ते में शंख (Conch), सिक्का (Coin), घोड़े की नाल मिले तो यह बहुत शुभ होता है. रास्ते में स्वास्तिक का चिन्ह दिखाई देना या ऐसी कोई चीज मिलना जिसमें स्वास्तिक बना हो तो यह बहुत अच्छा होता है. रास्ते में मिली इन चीजों को प्रणाम करके उठा लें. फिर इन्हें घर के आंगन में या बगीचे में गाड़ दें या फिर पूजा के स्थान पर रखें. इससे आपकी किस्मत चमक सकती है.
ये चीजें भी देती हैं शुभ संकेत
अचानक पहन लें उलटा कपड़ा :
कभी ऐसा हुआ है कि आपने गलती से उलटा कपड़ा पहन लिया हो. यदि ऐसा हो तो यह शुभ संकेत होता है. यह धन लाभ होने का संकेत देता है.
रास्ते में पानी से भरा हुआ बर्तन दिखना :
यदि किसी अहम काम के लिए घर से निकल रहे हों और पानी से भरा हुआ बर्तन दिख जाए तो उस काम में सफलता मिलना तय है.
गन्ने का दिखना :
यदि सुबह के समय घर से निकलते ही गन्ने का ढेर दिख जाए तो यह बहुत ही शुभ होता है. यह जिंदगी में आने वाली सुख-समृद्धि का संकेत है.