राज्य
यौन शोषण केस : गोंडा पहुंची दिल्ली पुलिस, बृजभूषण शरण सिंह के करीबियों और सहयोगियों के बयान दर्ज
Paliwalwaniगौंडा. महिला पहलवानों के यौन शोषणा मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम रविवार रात को भारतीय कुश्ती महासंघ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के गौंडा स्थिति पैतृक निवास विश्नोहरपुर पहुंची हुई थी. जहां, टीम ने 12 लोगों के बयान दर्ज की. इनमें सांसद के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. इधर प्रदर्शनकारी पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं.
मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम कुल मिलाकर 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. इनें 125 गवाहों के बयान पहले ही रिकॉर्ड किए गए थे जबकि 12 के बयान रविवार को दर्ज किए गए. जानकारी के मुताबिक, जांच टीम ने गोंडा से कुछ लोगों के नाम-पते, मोबाइल नंबर के अलावा पहचान पत्र भी साक्ष्य के तौर अपने साथ ले आई है.
एसआईटी पहले भी गोंडा में लोगों के बयान रिकॉर्ड कर चुकी है. वह देश के साथ विदेश में भी कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान सांसद पर लगे आरोपों की जांच कर रही है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की शिकायत पर बीजेपी सांसद के खिलाफ दो केस दर्ज की है. इसमें पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है.
गंगा में मेडल प्रवाहित करने पहुंचे थे पहलवान
बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी पर अड़े पहलवान पिछले हफ्ते अपने मेडल को गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे हुए थे. हालांकि, किसान नेता नरेश टिकैत की ओर से पांच दिन का मोहलत मांगे जाने के बाद पहलवान अपना मेडल सौंपकर वापस आ गए थे. हालांकि, सोमवार को पांच दिन का समय भी बीत चुका है. दिल्ली पुलिस की ओर से महिला पहलवानों को जंतर-मंतर पर बैठने से रोके जाने के बाद धरना भी खत्म हो गया है.
जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान
दरअसल, महिला पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का गुट 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना देर रहा था लेकिन, 28 मई को दिल्ली पुलिस ने वहां बैठने की अनुमति नहीं दी.