राज्य

राहत की खबर : भारत में बेरोजगारी दर आयी में बड़ी गिरावट, बेरोजगारी दर गिरकर 6.57 फीसदी पर आई

Paliwalwani
राहत की खबर : भारत में बेरोजगारी दर आयी में बड़ी गिरावट, बेरोजगारी दर गिरकर 6.57 फीसदी पर आई
राहत की खबर : भारत में बेरोजगारी दर आयी में बड़ी गिरावट, बेरोजगारी दर गिरकर 6.57 फीसदी पर आई

दिल्ली. भारत की बेरोजगारी दर में बड़ी गिरावट आई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के मुताबिक, जनवरी में देश में बेरोजगारी दर गिरकर 6.57 फीसदी पर आ गई। यह मार्च 2021 के बाद भारत में बेरोजगारी का सबसे निचला स्तर है। माना जा रहा है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से उबरने के बाद भारत में बेरोजगारी में और गिरावट आएगी। 

जहां भारत के शहरी क्षेत्रों में जनवरी में बेरोजगारी दर 8.16 फीसदी रही, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर अब तक के सबसे कम 5.84 फीसदी पर आ गई है। इस स्वतंत्र थिंक टैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में भारत की बेरोजगारी दर 7.91 फीसदी पर थी। तब शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 9.30 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 7.28 फीसदी थी।

किन राज्यों में सबसे कम बेरोजगारी?

जनवरी में सबसे कम बेरोजगारी तेलंगाना में देखी गई, जबकि बेरोजगारी का सबसे ऊंचा स्तर हरियाणा में रहा। तेलंगाना में यह आंकड़ा 0.7 प्रतिशत रहा, जिसके बाद गुजरात (1.2 प्रतिशत), मेघालय (1.5 प्रतिशत) और ओडिशा (1.8 प्रतिशत) का स्थान रहा। वहीं, हरियाणा 23.4 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ इस सूची में सबसे ऊपर रहा। उसके बाद राजस्थान का नंबर आता है जहां पर 18.9 प्रतिशत बेरोजगारी रही। सीएमआईई ने दिसंबर, 2021 में अनुमान लगाया था कि देश में कुल बेरोजगारों की संख्या करीब 5.3 करोड़ है जिनमें एक बड़ा हिस्सा महिलाओं का है।

बेरोजगारी आंकड़ों पर सीएमआईई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश व्यास ने कहा कि दिसंबर में करीब 3.5 करोड़ बेरोजगार लोग सक्रियता से काम की तलाश कर रहे थे और उनमें से करीब 80 लाख महिलाएं थीं। उन्होंने कहा कि कोई रोजगार न होने के बावजूद सक्रियता से काम की तलाश नहीं करने वाले 1.7 करोड़ लोगों को भी किसी तरह की रोजगार गतिविधि से जोड़ना अहम है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News